Bigg Boss 19

Jyoti Malhotra Spying: गिरफ्तार यूट्यूबर की डायरी में पाकिस्तान यात्रा का जिक्र, सुरक्षा एजेंसियों में हलचल; होने वाले हैं चौंकाने वाले खुलासे

Jyoti Malhotra Spying: पुलिस ने यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की एक व्यक्तिगत डायरी जब्त की है, जिसे हाल ही में पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इस डायरी में ज्योति के नोट्स और यात्रा के विवरण शामिल हैं.

Social Media
Ritu Sharma

Jyoti Malhotra Spying: हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, जो पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार की गई है, की निजी डायरी ने जांच एजेंसियों की नींद उड़ा दी है. पुलिस के मुताबिक, डायरी में ज्योति ने अपनी यात्राओं और अनुभवों का विस्तार से उल्लेख किया है, जिसमें पाकिस्तान में बिताए गए समय की भी झलक है.

तीन पन्नों में लिखा पाकिस्तान का अनुभव

बता दें कि 33 वर्षीय ज्योति ने अपने विचार हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में लिखे हैं. डायरी के कुल 11 पन्नों में से आठ पेज सामान्य यात्रा विवरण के हैं, जबकि तीन पेज विशेष रूप से पाकिस्तान यात्रा पर केंद्रित हैं. एक पेज में वह लिखती है, ''पाकिस्तान से 10 दिन की यात्रा पूरी करने के बाद, आज मैं अपने देश, भारत लौट रही हुं. हम नहीं जानते कि सीमाओं की दूरियां कब तक रहेंगी, लेकिन दिलों की शिकायतें मिट जाएं. हम सब एक ही धरती, एक ही मिट्टी के हैं.''

Jyoti Malhotra Spying 
Jyoti Malhotra Spying 

धार्मिक स्थलों की आसान पहुंच की ख्वाहिश

वहीं ज्योति ने पाकिस्तानी लोगों के आतिथ्य की सराहना करते हुए लिखा कि वह चाहती हैं कि ज़्यादा से ज़्यादा भारतीय हिंदू वहां जाकर अपने पूर्वजों के धार्मिक स्थलों को देख सकें. उन्होंने विभाजन के दौरान बिछड़े परिवारों को फिर से जोड़ने की भी इच्छा जताई है.

कश्मीर यात्रा पर जांच एजेंसियों की नजर

पुलिस उसकी कश्मीर यात्रा के वीडियो फुटेज की भी जांच कर रही है, जिसमें उसके साथ पुरी (ओडिशा) की प्रियंका सेतुपति नजर आती हैं. जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि सेतुपति को उसकी गतिविधियों की जानकारी थी या नहीं.

ग्लैमरस लाइफ के पीछे की सच्चाई

सोशल मीडिया पर ज्योति एक ग्लैमरस ट्रैवल व्लॉगर की तरह दिखती थी. बाली जैसी जगहों की महंगी यात्राएं उसके व्लॉग में नजर आती थीं. लेकिन हकीकत में वह रात-रात भर वीडियो एडिट कर जासूसी नेटवर्क का हिस्सा बनी हुई थी. गिरफ्तारी के बाद उसके घर से उसकी सारी तस्वीरें हटा दी गई हैं. पिता बेहद आहत हैं और उन्होंने इस मामले से खुद को अलग कर लिया है.

संपर्क में था पाक अधिकारी, हो रही गहन पूछताछ

बताते चले कि ज्योति को 16 मई को हिसार से गिरफ्तार किया गया था. जांच में सामने आया है कि वह पाकिस्तान हाई कमीशन के अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में थी, जिसे भारत ने 13 मई को निष्कासित कर दिया था. हालांकि, हिसार के एसपी शशांक कुमार सावन ने बताया, ''पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियां सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स को टारगेट कर रही हैं और उन्हें 'संपत्ति' की तरह विकसित कर रही हैं.''