सुंदर बच्चियों को मारने की खाई कसम, महिला साइको किलर ने अपने बेटे समेत चार को उतारा मौत के घाट
एसपी ने बताया कि महिला पानी में डुबोकर बच्चों की हत्या कर देती थी. तीन महीने पहले उसने अपने मायके में अपनी भतीजी की हत्या की थी.
हरियाणा से क्राइम का एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. पुलिस ने 4 बच्चों की हत्या करने वाली पानीपत की एक साइको किलर महिला को गिरफ्तार किया है.
महिला ने एक के बाद एक चार बच्चों की हत्या कर दी. इस पूरी घटना में सबसे चौंकाने वाला तथ्य यह रहा कि महिला केवल सुंदर बच्चों को निशाना बनाती थी.
शक से बचने के लिए अपने बेटे को भी मार डाला
साल 2023 में उसने दो बच्चियों की हत्या की बाद में शक ना हो इसलिए उसने अपने बेटे को भी मार डाला. चौथे बच्चे की हत्या करने के बाद वह पकड़ी गई.
पानीपत के एसपी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि महिला के दिमाग में यह था कि कोई बच्ची बड़ा होकर उससे सुंदर न हो जाए, इसलिए उसने बच्चियों की हत्या की.
पूछताछ में क्या बोली महिला
महिला ने पूछताछ में बताया कि वह अपनी रिश्तेदारी में सुंदर बच्चियों को टारगेट किया करती थी. उसने पहले दो बच्चियों की हत्या की और शक न हो इससे बचने के लिए उसने अपने बेटे को भी मार डाला. महिला ने कहा कि वह सुंदर बच्चियों से नफरत किया करती थी.
कैसे पकड़ी गई साइको किलर
एसपी ने बताया कि महिला पानी में डुबोकर बच्चों की हत्या कर देती थी. तीन महीने पहले उसने अपने मायके में अपनी भतीजी की हत्या की थी. पुलिस को इस घटना पर शक हुआ कि आखिर कोई कैसे बच्चों को पानी के नजदीक मरने के लिए छोड़ सकता है. एसपी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि साइको किलर पूनम ज्यादा पढ़ी लिखी नहीं है और उसके दो बेटे थे जिसमें से एक की उसने हत्या कर दी.