चंडीगढ़ बम ब्लास्ट के दो आरोपियों का एनकाउंटर, गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से जुड़े थे कुख्यात
Hisar Encounter: चंडीगढ़ के 2 क्लबों के बाहर बम फेंकने वाले दो आरोपी पुलिस एनकाउंटर में घायल हो गए हैं. शुक्रवार की शाम पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हुई. पुलिस की तरफ की गई फायरिंग में दोनों बदमाश घायल हुए हैं.
Hisar Encounter: चंडीगढ़ बम ब्लास्ट के दो आरोपी पुलिस एनकाउंटर में घायल हुए हैं. दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है. एनकाउंटर के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और हिसार के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया है. इन बदमाशों को पकड़ने के लिए चंडीगढ़ पुलिस और हिसार STF ने जॉइंट ऑपरेशन चलाया. बताया जा रहा है कि कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के कहने पर इन्होंने दो क्लबों के बाहर बम फेंके थे.
पुलिस मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. बदमाशों की तरफ से की गई फायरिंग में 2 ASI संदीप और अनूप बुलेटप्रूफ जैकेट पहने होने के कारण बच गए. दोनों पुलिस अधिकारियों के बुलेटप्रूफ जैकेट पर गोलियां लगी. बदमाशों के पास से ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद हुई हैं.
बादमाशों की फिसली बाइक
पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की रात 8 बजे दोनों बदमाश बाइक पर सवार होकर हिसार से पीरावाली जा रहे थे. सूचना मिलते ही पुलिस और STF बदमाशों के पीछे लग गई. इस दौरान बदमाशों की बाइक मिट्टी की वजह से फिसल गई. इसके बाद दोनों बदमाश पैदल ही भागने लगी. जब पुलिस ने इनका पीछा किया तो दोनों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया है.
लॉरेंस विश्नोई का दोस्त है गोल्डी बराड़
पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने कबूल किया कि लॉरेंस विश्नोई के दोस्त गोल्डी बराड़ के कहने पर उन्होंने क्लबों के बाहर बम फेंके थे. चंडीगढ़ में हुए इन धमाकों के बाद गोल्डी बराड़ ने एक्स पर पोस्ट डालकर इसकी जिम्मेदारी भी ली थी. हालांकि, कुछ देर बाद गोल्डी बराड़ की तरफ से पोस्ट डिलीट कर दी गई थी.
और पढ़ें
- सात साल की प्रियंका चोपड़ा को भेजा ऐसी जगह...,आज भी अपने फैसले को याद कर पछताती हैं एक्ट्रेस की मां मधु चोपड़ा
- पहले प्रेगनेंसी, फिर दिखावटी शादी...अब बॉम्बे हाई कोर्ट ने सुनाया ऐसा फैसला कि...!
- कांग्रेस पुनर्जन्म लेने वाली पार्टी या अजर-अमर.. मचा घमासान, CWC की बैठक में खड़गे ने राहुल को भी नहीं छोड़ा