Labour Torture Gurugram: गुरुग्राम में हैवानियत की हद, मजदूर को उल्टा लटकाकर बरसाए डंडे, वायरल वीडियो देख कांप जाएगी रूह
गुरुग्राम में एक मजदूर को उल्टा लटकाकर बेरहमी से पीटे जाने का वीडियो वायरल हुआ है. पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है. हालांकि, पीड़ित अभी सामने नहीं आया है. घटना जून महीने की बताई जा रही है, लेकिन वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Labour Torture Gurugram: हरियाणा के गुरुग्राम से एक रूह कंपा देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक मजदूर को खाली बिल्डिंग में उल्टा लटकाकर लाठी-डंडों से पीटा जा रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर सोमवार से तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग युवक को बुरी तरह पीटते हुए उससे जबरन जवाब मांग रहे हैं, जबकि वह हाथ जोड़कर रहम की भीख मांग रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस अमानवीय घटना का वीडियो सामने आते ही गुरुग्राम पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है. हालांकि, अभी तक न तो कोई आधिकारिक शिकायत मिली है और न ही पीड़ित व्यक्ति पुलिस के संपर्क में आया है. पुलिस का कहना है कि घटना जून महीने की है, लेकिन वीडियो अब वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो
डंडों से ताबड़तोड़ वार
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक खाली बिल्डिंग के भीतर मजदूर को पैर से उल्टा लटकाया गया है और आरोपी उस पर डंडों से ताबड़तोड़ वार कर रहे हैं. पीड़ित लगातार हाथ जोड़कर विनती करता दिख रहा है कि उसे बख्श दिया जाए.
पीड़ित की एक नहीं सुनी
वहीं एक अन्य युवक भी वीडियो में दिखाई दे रहा है, जो पीड़ित की तरफ से सफाई देने की कोशिश करता है लेकिन आरोपियों में से एक युवक उसकी बात सुनने के बजाय गुस्से में कहता है कि यहां देखभाल करने के बजाय सभी गार्ड शराब पीकर पार्टी करते हैं. इस पर वह युवक जवाब देता है कि ऐसा कुछ नहीं होता, लेकिन आरोपी नहीं मानते और पीटना जारी रखते हैं.
आरोपियों की पहचान
गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक, वीडियो में दिख रहे आरोपियों की पहचान की जा रही है. CCTV फुटेज, मोबाइल लोकेशन और वायरल वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है. साथ ही पुलिस टीम पीड़ित की भी तलाश कर रही है ताकि उसकी मेडिकल जांच और बयान लिया जा सके. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को पीड़ित या आरोपियों के बारे में कोई जानकारी है, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें.