Haryana Weather Update: हरियाणा राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऐसे में बच्चों की सेहत का ख्याल रखते हुए हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने राज्य के सभी स्कूलों के लिए सर्दी की छुट्टियों का ऐलान कर दिया है. छुट्टियां 1 जनवरी 2025 से शुरू होंगी और 15 जनवरी 2025 तक रहेंगी. स्कूल 16 जनवरी 2025 (गुरुवार) को फिर से खुलेंगे.
यह छुट्टी सभी छात्रों के लिए है, लेकिन कक्षा 10 और 12 के छात्रों को प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए कुछ खास दिनों में स्कूल आना होगा. CBSE, ICSE और हरियाणा बोर्ड (HBSE) के नियमों के अनुसार, बोर्ड परीक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षाएं सर्दी की छुट्टियों के दौरान हो सकती हैं. छात्रों को अपनी बोर्ड परीक्षा के प्रैक्टिकल डेट्स के बारे में ध्यान रखना चाहिए.
प्रदेश सरकार ने हरियाणा के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियां घोषित कर दी हैं। ये छुटि्टयां आगामी 1 जनवरी से 15 जनवरी, 2025 तक रहेंगी। pic.twitter.com/JaA07WLHVX
— CMO Haryana (@cmohry) December 27, 2024
हरियाणा बोर्ड (HBSE) ने कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं की तिथियां भी घोषित कर दी हैं. ये महत्वपूर्ण परीक्षाएं फरवरी 2025 में शुरू होंगी.
कक्षा 10 की परीक्षा: 27 फरवरी से 15 मार्च 2025 तक
कक्षा 12 की परीक्षा: 26 फरवरी से 28 मार्च 2025 तक
1 जनवरी 2025 से 15 जनवरी 2025 तक स्कूल की छुट्टियों ऐलान किया गया है. 16 जनवरी 2025 फिर से स्कूल खुल जाएंगे. छुट्टियां छात्रों को आराम करने का अच्छा मौका देती हैं, लेकिन बोर्ड के छात्रों को प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए तैयार रहना होग. शिक्षा निदेशालय ने छात्रों को इस संबंध में समय से सूचना दे दी है, ताकि बोर्ड परीक्षा की तैयारी अच्छे से की जा सके.