menu-icon
India Daily

भतीजे से 7 लाख लेकर घर से निकला, लिव-इन पार्टनर ने चाकू से कर दी हत्या, जानें किस बात पर होता था झगड़ा

गुरुग्राम में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने लिव-इन पार्टनर की चाकू मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि यह हत्या उनके बीच पिछले कुछ दिनों से चल रहे झगड़े के चलते हुई, जिसका कारण पुरुष का अपनी पत्नी और बच्चों से मिलना था.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
 accused
Courtesy: web

हरियाणा के गुरुग्राम में एक विवाहित शख्स की उसकी लिव-इन पार्टनर ने चाकू मारकर हत्या कर दी. दोनों पिछले एक साल से साथ रह रहे थे. महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है, खासकर यह जानने के लिए कि मृतक ने वारदात की रात ₹7 लाख रुपए क्यों लिए थे.

42 वर्षीय हरीश, जो गुरुग्राम के बलियावास का रहने वाला था, और 27 वर्षीय यशमीत कौर, जो दिल्ली के अशोक विहार की निवासी है, पिछले एक साल से डीएलएफ फेज-3 में साथ रह रहे थे. हरीश शादीशुदा था और उसके बच्चे भी हैं. जब भी वह अपनी पत्नी और बच्चों से मिलने जाता, तो कौर के साथ उसका झगड़ा होता. शनिवार को भी एक ऐसा ही झगड़ा हुआ, जो इतना बढ़ गया कि कौर ने हरीश पर चाकू से हमला कर दिया. उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

₹7 लाख लेकर घर से निकला था

मृतक के भतीजे भरत ने पुलिस को बताया कि शनिवार को हरीश फरीदाबाद में अपनी नौकरी से लौटकर घर आया था. उसने भरत से ₹7 लाख रुपए लिए और फिर एक कार में निकल गया, जिसमें विजय नामक एक व्यक्ति उसे लेने आया था. रात करीब 10 बजे हरीश ने भरत को कॉल कर खाने का ऑर्डर रिसीव करने और पैसे देने को कहा था. अगले दिन सुबह 7 बजे भरत को यशमीत कौर का कॉल आया, जिसमें उसने बताया कि हरीश की मौत हो चुकी है. भरत ने देखा कि उसके चाचा के सीने में चाकू का गहरा घाव था.

आरोपी महिला गिरफ्तार

पुलिस ने यशमीत कौर को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल हुआ चाकू भी बरामद कर लिया गया है. वहीं, विजय से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि घटना के दिन ₹7 लाख की रकम किसलिए ली गई थी और उसका इस वारदात से क्या संबंध हो सकता है. फिलहाल पुलिस सभी एंगल्स से जांच कर रही है, जिसमें आर्थिक लेन-देन, घरेलू विवाद और तीसरे व्यक्ति की भूमिका शामिल है.