menu-icon
India Daily

Gurugram Dam Break: भारी बारिश से टूटा बांध, बाढ़ में फंसी कार, वीडियो में देखें ग्रामीणों ने कैसे बचाई जान, इन जगहों पर लगा महाजाम

गुरुग्राम में सोमवार को हुई मूसलाधार बारिश से हालात बिगड़ गए. कादरपुर गांव में बांध टूटने से पांच से छह फीट तक पानी भर गया. दिल्ली-जयपुर हाईवे पर आठ किलोमीटर लंबा जाम लगा और कई मुख्य सड़कों पर गाड़ियां फंस गईं. दो स्कूलों में पानी भरने से छुट्टी करनी पड़ी, वहीं बिजली घर में फॉल्ट से बिजली गुल रही. प्रशासन ने मंगलवार को भारी बारिश की संभावना जताई है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
गुरूग्राम में बांध टूटा
Courtesy: Social Media

Gurugram Dam Break: गुरुग्राम में सोमवार दोपहर बाद हुई मूसलाधार बारिश ने शहर को थामकर रख दिया. गांव कादरपुर में अरावली पर्वत शृंखला की ओर बना बांध टूट गया, जिससे पांच से छह फीट तक पानी भर गया और बाढ़ जैसे हालात बन गए. अचानक आए पानी में एक एसयूवी कार फंस गई, जिसमें तीन युवक-युवतियां सवार थे. ग्रामीणों ने ट्रैक्टर की मदद से उन्हें सुरक्षित निकाला. इस घटना ने गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) और नगर निगम के निकासी दावों की पोल खोल दी.

कादरपुर के अलावा शीतला माता रोड, ओल्ड रेलवे रोड, न्यू रेलवे रोड, लक्ष्मण विहार रोड और बसई रोड पर एक से दो फीट तक पानी भर गया. इससे कार और बाइकें बीच रास्ते में बंद हो गईं. लोग घंटों जाम में फंसे रहे. दिल्ली-जयपुर हाईवे पर नरसिंहपुर से लेकर खेड़की दौला टोल और राजीव चौक तक करीब आठ किलोमीटर लंबा जाम लगा. सर्विस रोड पर दो से ढाई फीट पानी भरने से गाड़ियां फंस गईं और वाहन रेंग-रेंगकर चलते रहे.

स्कूलों में भरा बारिश का पानी

गुरुग्राम-सोहना हाईवे भी जलभराव से प्रभावित रहा. सुभाष चौक से हीरो होंडा चौक तक सड़कें तालाब में बदल गईं और डेढ़ फीट तक पानी भर गया. लोगों को अपने घर पहुंचने में तीन-तीन घंटे लग गए. दो सरकारी स्कूलों, खांडसा रोड स्थित राजकीय प्राथमिक स्कूल और झाड़सा प्राथमिक स्कूल में बारिश का पानी घुस गया, जिसके कारण छुट्टी करनी पड़ी.

बिजली आपूर्ति प्रभावित

बारिश से बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई. सेक्टर-107 में स्थित बिजली घर में फॉल्ट आने से कई घंटे तक बिजली गुल रही. देर शाम ट्रांसफार्मर ठीक कर सप्लाई बहाल की गई. जिला उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि सोमवार को तीन से सात बजे के बीच 100 मिमी बारिश दर्ज हुई.

हेल्पलाइन नंबर हुए जारी 

मौसम विभाग ने मंगलवार को भी भारी बारिश का अनुमान जताया है. प्रशासन ने सभी निजी संस्थानों को कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा देने और स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए. जीएमडीए ने जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. लोग 1800-180-1817 या व्हाट्सऐप नंबर 7840001817 पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.