अब नहीं लगेगा ट्रैफिक! दिल्ली से गुरुग्राम जाना होगा आसान, रोज 12 घंटे खुलेंगे ये रास्ते
दिल्ली और गुड़गांव के बीच बढ़ते ट्रैफिक जाम से राहत पाने के लिए द्वारका एक्सप्रेसवे प्रॉजेक्ट ने एक बड़ा कदम उठाया है. रजौकरी में बनी दो नई टनल में अब 12 घंटे ट्रैफिक दौड़ने लगा है. यह टनल पहले ट्रायल रन के तहत 3 घंटे के लिए खोली गई थीं, लेकिन अब इसे पूरे दिन के लिए खोल दिया गया है.

Haryana News: दिल्ली और गुड़गांव के बीच बढ़ते ट्रैफिक जाम से राहत पाने के लिए द्वारका एक्सप्रेसवे प्रॉजेक्ट ने एक बड़ा कदम उठाया है. रजौकरी में बनी दो नई टनल में अब 12 घंटे ट्रैफिक दौड़ने लगा है. यह टनल पहले ट्रायल रन के तहत 3 घंटे के लिए खोली गई थीं, लेकिन अब इसे पूरे दिन के लिए खोल दिया गया है. यह ट्रैफिक राहत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और उम्मीद जताई जा रही है कि अगले सप्ताह से गुड़गांव की ओर ट्रैफिक जाम में कमी आएगी.
टनल के संचालन को लेकर एनएच-48 (दिल्ली-जयपुर हाइवे) पर इस साल के अंत तक तीन अहम योजनाओं पर काम हो रहा है. इन योजनाओं के जरिए गुड़गांव और दिल्ली के बीच सफर को आसान और तेज बनाने की दिशा में कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. एक ओर बड़ी खबर ये है कि टनल में 24 घंटे ट्रैफिक चलाने की योजना भी बन रही है.
3 अहम योजनाओं पर काम शुरू
पहली योजना के तहत, टनल से ट्रैफिक शुरू किया गया है. दूसरी योजना में, एनएचएआई जल्द ही खेड़कीदौला टोल को पचगांव में शिफ्ट करेगा. इसके आधिकारिक आदेश भी मिल चुके हैं. तीसरी योजना के तहत, सरहौल टोल से एमसीडी बूथ को हटाने का काम शुरू होगा. इन सभी योजनाओं के पूरा होने के बाद मिलेनियम सिटी यानी गुड़गांव के लोगों को बहुत राहत मिलेगी.
क्या हैं टनल की विशेषताएं?
रजौकरी में बनी दो टनल लगभग 3.5 किलोमीटर और 2.5 किलोमीटर लंबी हैं. एक टनल द्वारका के यशोभूमि तक जाती है और दूसरी एयरपोर्ट T-3 के लिए. इन दोनों टनल को शुरू में 3 घंटे के ट्रायल रन के लिए खोला गया था, जो अब 12 घंटे के लिए खुल गई हैं. सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक इन टनल से ट्रैफिक चलेगा, जिससे हाइवे पर भारी ट्रैफिक को डायवर्ट करने में मदद मिलेगी.
टोल हटने से बढ़ेगी राहत
टोल को शिफ्ट करने के बाद खेड़कीदौला टोल पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा. वहीं, सरहौल टोल से एमसीडी बूथ हटाए जाने से भी ट्रैफिक की रफ्तार तेज होगी. नितिन गडकरी और दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की बैठक के बाद इन योजनाओं को लागू करने का निर्णय लिया गया है. ट्रैफिक एक्सपर्ट गिरिश गुप्ता के अनुसार, इन बदलावों से गुड़गांव की ओर ट्रैफिक में कमी आएगी, और लोगों को लंबी जद्दोजहद से राहत मिलेगी.
जल्द मिलेगा फायदा
इन तीन योजनाओं के सफल होने के बाद, दिल्ली-गुड़गांव हाइवे पर सफर बहुत आसान हो जाएगा. साथ ही, टनल से ट्रैफिक डायवर्ट होने से गुड़गांव और दिल्ली के बीच का सफर अब और भी आरामदायक और तेज होगा.
Also Read
- जनपथ रोड पर CCS बिल्डिंग में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियां मौके पर मौजूद
- Ayodhya Ram Mandir: भक्तों का इंतजार खत्म, दर्शन करने के लिए खुला राम दरबार, जाने से पहले देख लें सही टाइमिंग और पास की जानकारी
- WTC Final 2025: एडन मार्क्रम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में लगाया शतक तो खुशी से झूम उठे एबी डी विलियर्स, देखें वीडियो