फरीदाबाद: होमवर्क नहीं कर पाने पर पिता ने की 4 साल की बेटी की हत्या, मां ने फोन कर बुलाया पुलिस; आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद में होमवर्क न कर पाने पर एक पिता ने अपनी चार साल की बेटी की पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई. मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.
फरीदाबाद: पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि फरीदाबाद में एक 31 साल के आदमी को अपनी चार साल की बेटी की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. उसने गुस्से में आकर अपनी बेटी को बेलन से बार-बार मारा और फर्श पर पटक दिया, क्योंकि वह होमवर्क में एक से 50 तक गिनती नहीं लिख पाई थी.
यह घटना बुधवार को फरीदाबाद के बल्लभगढ़ के सेक्टर 58 में हुई. पुलिस ने बताया कि आरोपी, जिसकी पहचान कृष्णा जायसवाल के रूप में हुई है, उसने कथित तौर पर हत्या को एक हादसा दिखाने की कोशिश की. हालांकि, जायसवाल के छह साल के बेटे ने, जो अपनी बहन पर कथित हमले के समय घर में मौजूद था, पहले अपनी मां को और फिर पुलिस को पूरी घटना बताकर उस आदमी का पर्दाफाश कर दिया.
पुलिस ने क्या बताया?
पुलिस ने मृत बच्ची की पहचान वंशिका के रूप में की है, जो झार सेटली, सेक्टर 58 के एक सरकारी स्कूल में क्लास 1 की छात्रा थी. पुलिस ने बताया कि जायसवाल बल्लभगढ़ की एक प्राइवेट फर्म में नाइट शिफ्ट में काम करता था, जबकि उसकी पत्नी रंजीता कुमारी दूसरी प्राइवेट फर्म में डे शिफ्ट में काम करती है. पुलिस ने बताया कि जायसवाल रोज सुबह करीब 6 बजे काम से लौटता था, जिसके बाद वह बच्चों को स्कूल भेजता था और दोपहर में लौटने पर उनके होमवर्क की देखरेख भी करता था.
फरीदाबाद पुलिस के पब्लिक रिलेशंस ऑफिसर यशपाल यादव ने बताया कि यह घटना दोपहर 12.10 बजे से 12.30 बजे के बीच हुई. पुलिस ने बताया कि उन्हें बच्ची की मौत की जानकारी अस्पताल से शाम करीब 6.30 बजे मिली, जिसके बाद सेक्टर 58 पुलिस स्टेशन की एक टीम जांच शुरू करने के लिए अस्पताल पहुंची. उन्होंने कहा कि शुरू में किसी भी माता-पिता ने शिकायत दर्ज नहीं कराई थी.
कैसे हुई गिरफ्तारी?
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, हालांकि, गुरुवार को रात करीब 1 बजे मां ने पुलिस को फोन किया और बताया कि उसके पति ने ही उनकी बेटी का मर्डर किया है'. उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस टीम उनके घर गई और मां ने उन्हें बताया कि उनके बेटे ने खुलासा किया है कि वंशिका पर उसके पिता ने बेरहमी से हमला किया था.
अधिकारी ने बताया, 'आरोपी को हिरासत में ले लिया गया और लड़के की काउंसलिंग की गई. उसने पूरी घटना बताई.' रंजीता की शिकायत पर, गुरुवार को सेक्टर 58 पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ सेक्शन 103(1) (मर्डर) के तहत FIR दर्ज की गई और उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया.