बड़ी बहन ने पहने छोटे कपड़े तो छोटे भाई ने दी खौफनाक मौत, 9 साल पहले की थी लव मैरिज
Haryana Crime News: हरियाणा के फतेहाबाद जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जहां भाई ने अपनी बहन की हत्या कर दी कारण बस कपड़ों का चुनाव था.
Fatehbad Crime News: हरियाणा के फतेहाबाद जिले के मॉडल टाउन से पारिवारिक हिंसा का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 33 वर्षीय महिला पर उसके ही छोटे भाई ने बेरहमी से हमला कर हत्या कर दी. इस खौफनाक वारदात के पीछे की वजह उसके कपड़ों का चुनाव और उसके भाई का उसके चरित्र पर शक था.
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी 18 वर्षीय हसनप्रीत , सोमवार को अपनी बहन राधिका के घर गया था. इस दौरान, राधिका के पहनावे को लेकर दोनों के बीच तीखी बहस हुई. बताया जा रहा है कि हसनप्रीत अपनी बहन के आधुनिक कपड़ों से नाखुश था और अक्सर उसके चरित्र पर सवाल उठाता था. यह बहस तब हिंसक हो गई जब गुस्से में आकर उसने सोटे (कपड़े धोने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक लकड़ी का औजार) उठाया और उसके सिर और शरीर पर बार-बार वार किया.
आरोपी भाई मौके से फरार
फतेहाबाद में अपने पति के साथ किराए के मकान में रहने वाली राधिका गंभीर रूप से घायल हो गई. उसकी चीखें सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे, लेकिन इससे पहले कि कोई उसे रोक पाता, आरोपी भाई मौके से फरार हो गया. पड़ोसी तुरंत राधिका को सिविल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. दुर्भाग्य से, डॉक्टरों की लाख कोशिशों के बावजूद, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
परिवार सदस्यों के बयान किए दर्ज
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. फतेहाबाद सिटी थाना प्रभारी सुरेंद्र ने बताया कि आरोपी फरार है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस ने कानूनी कार्रवाई के लिए परिवार के सदस्यों के बयान भी दर्ज कर लिए हैं.
सदमे में पूरा मोहल्ला
सूत्रों के अनुसार, राधिका मूल रूप से पंजाब के मानसा जिले के झंडाकलां गांव की रहने वाली थी और उसने 2016 में सिरसा के सुचान गांव निवासी राय सिंह से प्रेम विवाह किया था. तब से, यह जोड़ा फतेहाबाद में रह रहा था. इस दुखद घटना ने पूरे मोहल्ले को सदमे में डाल दिया है, और एक बार फिर यह दर्शाता है कि परिवारों में सम्मान और नैतिकता की रक्षा कैसे घातक परिणाम दे सकती है. पुलिस आरोपियों की तलाश जारी रखे हुए है, जबकि पीड़िता का परिवार अपने ही भाई के हाथों हुई अकारण मौत पर शोक मना रहा है.