सीएम नायब सिंह सैनी ने पूरा किया चुनावी वादा, हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजना लॉन्च, पात्र महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2100 रुपए

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले चरण में इस योजना के तहत 1 लाख रुपये सालाना से कम आय वाले परिवारों को कवर किया जाएगा. इसके बाद इस योजना को चरण बद्ध तरीके से लागू किया जाएगा और फिर उच्च आय वाले परिवारों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा.

CM Nayab Singh Saini launched Lado Laxmi Yojana in Haryana
Sagar Bhardwaj

 Lado Laxmi Yojana: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपना चुनावी वादा पूरा करते हुए हरियाणा की महिलाओं के लिए लाडो लक्ष्मी योजना लॉन्च कर दी. यह योजना 25 सितंबर से प्रभावी हो जाएगी. इस स्कीम के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए की सहायता राशि दी जाएगी. हरियाणा की कैबिनेट मीटिंग के बाद दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना को लागू करने का फैसला लिया गया. यह योजना दीन दयाल उपाध्याय की जयंति पर 25 सितंबर से प्रभावी हो जाएगी. सीएम सैनी ने कहा, 'पात्र महिलाओं को हर महीने 2,100 रुपए मिलेंगे.'

कौन होगा पात्र

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले चरण में इस योजना के तहत 1 लाख रुपये सालाना से कम आय वाले परिवारों को कवर किया जाएगा. इसके बाद इस योजना को चरण बद्ध तरीके से लागू किया जाएगा और फिर उच्च आय वाले परिवारों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा.

पात्र संख्या की कोई लिमिट नहीं

योजना का लाभ लेने के लिए अविवाहित महिला या शादीशुदा महिला और उसके पति को पिछले कम से 15 सालों से हरियाणा का निवासी होना आवश्यक है. एक घर में  पात्र महिलाओं की संख्या की कोई सीमा नहीं हैं. अगर एक घर में तीन महिलाएं पात्रता पर खरी उतरती हैं तो तीनों महिलाओं को योजना का लाभ मिलेगा.