Mohan Lal Baroli: 'हरियाणा में कभी नहीं होगी वापसी ', मोहन लाल बडौली ने कांग्रेस पर जमकर बोला हमला
Mohan Lal Baroli: भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी को बीज न जमने वाली पार्टी बताकया है. साथ ही हरियाणा में भाजपा की लगातार तीसरी जीत को उन्होंने जनता का भरोसा बताया है.
Mohan Lal Baroli: भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने कांग्रेस पर कड़ा प्रहार किया है. उन्होंने पार्टी को 'बीज न जमने वाली' पार्टी करार दिया है. साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने के बाद कांग्रेस का अस्तित्व खत्म हो जाएगा. अर्बन एस्टेट में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कांग्रेस की आंतरिक कमजोरियों पर जमकर निशाना साधा.
बडौली ने दावा किया कि कांग्रेस में आंतरिक कलह अब भी जारी है. उन्होंने कहा कि हाल ही में कांग्रेस ने विधायक दल (सीएलपी) नेता और प्रदेशाध्यक्ष का चयन किया, लेकिन यह फैसला लंबे संघर्ष के बाद लिया गया. उन्होंने कुमारी सैलजा, अशोक तंवर और उदयभान जैसे नेताओं का जिक्र करते हुए कांग्रेस की गुटबाजी पर सवाल उठाए.
कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप
बडौली ने कहा कि सैलजा अकेली नहीं हैं, कई और नेता भी इस गुटबाजी का हिस्सा हैं. उन्होंने यह भी जोड़ा कि जनता इन सब बातों को स्पष्ट रूप से देख रही है. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाया है. उन्होंने जयप्रकाश के बयान का हवाला देते हुए राहुल गांधी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर भी सवाल उठाया है. बडौली ने कहा कि कांग्रेस में नेतृत्व का अभाव है, जिसकी वजह से पार्टी का संगठन कमजोर हो चुका है. उन्होंने दावा किया कि जनता अब कांग्रेस की सच्चाई समझ चुकी है और वह भाजपा पर भरोसा जता रही है.
भाजपा पर जनता का भरोसा
बडौली ने हरियाणा में भाजपा की ताकत का जिक्र करते हुए कहा कि उचाना सीट पर पार्टी की जीत जनता के आशीर्वाद और कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा है. उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में भाजपा लगातार तीन बार सरकार बनाती है, वहां कांग्रेस का नामोनिशान मिट जाता है. उन्होंने हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनने की बात दोहराई और कहा कि यह जनता का भाजपा पर विश्वास दर्शाता है. बडौली ने कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा कि जनता अब जागरूक हो चुकी है. वह कांग्रेस की गुटबाजी और परिवारवाद को समझती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीतियां और नेतृत्व जनता को भरोसा नहीं दे पा रहे. बडौली ने दावा किया कि भाजपा की नीतियां और विकास कार्य जनता के बीच लोकप्रिय हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट रहने और जनता की सेवा करने का आह्वान किया.
और पढ़ें
- Nepal Like Protest in Delhi: नेपाल जैसे बवाल को लेकर दिल्ली में खौफ, पुलिस बना रही ठोस एक्शन प्लान; जानें क्या है मामला
- आरएटी की तैनाती के बाद एयर इंडिया का विमान AI117 बर्मिंघम में सुरक्षित उतरा; दिल्ली की वापसी उड़ान जांच के लिए रद्द
- Nirav Modi Case: 'नो अरेस्ट', क्या अब भारत लौटेगा नीरव मोदी? प्रत्यर्पण के लिए एजेंसियों का यूके कोर्ट में बड़ा वादा