'इस घटना से गहरे सदमे में हूं...', गोवा के रोमियो लेन क्लब के मालिक सौरभ लूथरा ने सोशल मीडिया पर जताया दुख
गोवा के रोमियो लेन क्लब में लगी आग में 25 लोगों की मौत के बाद पुलिस ने पांच कर्मचारियों को गिरफ्तार किया और क्लब मालिकों पर लुक आउट नोटिस जारी किया.
पणजी: गोवा के रोमियो लेन क्लब में लगी भीषण आग में 25 लोगों की मौत के बाद राज्य सरकार ने क्लब के मालिकों पर कड़ा शिकंजा कस दिया है. हादसे के एक दिन बाद गोवा पुलिस ने क्लब के लापता मालिकों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है. उन पर आरोप है कि क्लब बिना जरूरी दस्तावेजों और अनुमति के चल रहा था.
क्लब के मालिक सौरभ लूथरा ने पहली बार सोशल मीडिया के माध्यम से बयान जारी किया है. उन्होंने लिखा कि प्रबंधन इस त्रासदी से गहरा दुखी है और पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है. हालांकि पुलिस की नजर अब मालिकों पर है और इस सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था, और पांचवें आरोपी, जो रोजाना के कामकाज की देखरेख करता था उसको सोमवार को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया.
सीएम प्रमोद सावंत ने क्या कहा?
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि शुरुआती जांच में क्लब द्वारा फायर सेफ्टी नियमों का पालन न करने की पुष्टि हुई है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उन सरकारी कर्मचारियों की पहचान की जाए जिन्होंने नियमों के उल्लंघन के बावजूद क्लब को अनुमति दी.
पुलिस ने कितने लोगों को किया गिरफ्तार?
पुलिस ने अब तक क्लब के पांच कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है जिनमें मुख्य जनरल मैनेजर राजीव मोदक, जनरल मैनेजर विवेक सिंह, बार मैनेजर राजीव सिंघानिया, गेट मैनेजर रियान्शु ठाकुर और डेली ऑपरेशंस मैनेजर भारत सिंह शामिल हैं. इसके साथ ही क्लब से जुड़े अन्य प्रतिष्ठानों जैसे एक बीच शैक और एक अन्य क्लब को भी सील कर दिया गया है.
इस हादसे में 25 लोगों की जान गई जिनमें क्लब के कर्मचारी और पर्यटक शामिल थे. यह आग नॉर्थ गोवा के लोकप्रिय नाइटक्लब बिर्च बाय रोमियो लेन में लगी थी. शुरुआती जांच में पता चला है कि डांसर के प्रदर्शन के दौरान इलेक्ट्रिक फुलझड़ियां चलाई गईं और इससे आग भड़क उठी. क्लब में फायर डिपार्टमेंट की अनिवार्य अनुमति भी मौजूद नहीं थी. इस हादसे में जान गंवाने वालों में झारखंड के तीन मजदूर भी शामिल थे. वे सभी क्लब में काम करते थे और आग लगने के समय बेसमेंट में फंसे हुए थे.