menu-icon
India Daily

Video: हरियाणा सचिवालय में मधुमक्खियों का अटैक, बचने के लिए जैकेट ओढ़कर बैठा अधिकारी, 6 घायल, 1 गंभीर

मधुमक्खियों के अटैक से सचिवालय के बाहर अफरा-तफरी मच गई. वीडियो क्लिप में CISF के जवानों को अपनी जैकेट से मधुमक्खियों को भगाकर एक अधिकारी की सुरक्षा करते देखा जा सकता है. बाद में अधिकारी अपनी कार में भागने में सफल रहा.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Haryana Civil Secretariat
Courtesy: Social Media

हरियाणा सिविल सचिवालय में उस समय अफरा-तफरी मच गई जह मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया. मधुमक्खियों के झुंड के हमले में कम से कम छह लोग घायल हो गए. घायलों में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीएसआईएफ) के दो जवान भी शामिल हैं. घायल सुरक्षाकर्मियों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

रिपोर्ट के अनुसार, गंभीर रूप से घायल CISF कर्मी को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया है. इस बीच, अन्य लोग सचिवालय के अंदर चले गए. यह घटना मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे सचिवालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर हुई. यह घटना कैमरे में कैद हो गई और जल्द ही इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा.

सचिवालय के बाहर अफरा-तफरी मच गई. वीडियो क्लिप में CISF के जवानों को अपनी जैकेट से मधुमक्खियों को भगाकर एक अधिकारी की सुरक्षा करते देखा जा सकता है. बाद में अधिकारी अपनी कार में भागने में सफल रहा.

पिछले सप्ताह महाराष्ट्र के नवी मुंबई में कर्नाला पक्षी अभयारण्य में शनिवार को मधुमक्खियों के झुंड ने पर्यटकों के एक समूह पर हमला कर दिया था, जिसमें 44 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. इस बीच, सात अन्य घायल हो गए थे.