Haryana Vande Bharat News: हरियाणा में यात्रियों ने किया बवाल, वंदेभारत के आगे खड़े होकर रोकी ट्रेन; रेलवे ट्रैक पर मचाया कोहराम
Haryana Vande Bharat News: अंबाला रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने वंदे भारत एक्सप्रेस को रोक दिया क्योंकि उनकी लोकल ट्रेन बार-बार लेट हो रही थी. यात्री बिना टिकट वंदे भारत में चढ़ने की कोशिश करने लगे, लेकिन रेलवे कर्मचारियों ने उन्हें रोक दिया.

Haryana Vande Bharat News: हरियाणा के अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हंगामा मच गया जब लोकल ट्रेन लेट होने से नाराज़ यात्रियों ने वंदेभारत एक्सप्रेस को रोक दिया. ये यात्री अंबाला से हिमाचल प्रदेश के इंदौरा जाने वाली लोकल मेमू (64563) ट्रेन से नियमित सफर करते हैं, लेकिन ट्रेन बार-बार लेट हो रही है जिससे उनकी ड्यूटी पर पहुंचने में देरी हो रही है.
गुरुवार को जब वंदेभारत एक्सप्रेस (22447) अंबाला स्टेशन पर पहुंची, तो गुस्साए यात्रियों ने उसमें जबरन चढ़ने की कोशिश की. यह ट्रेन नई दिल्ली से इंदौरा तक जाती है और वाया चंडीगढ़ होकर गुजरती है, ठीक उसी रास्ते से जिस पर लोकल ट्रेन चलती है. परंतु वंदेभारत पूरी तरह आरक्षित ट्रेन है और रेलवे कर्मचारियों ने बिना टिकट यात्रियों को चढ़ने से रोक दिया.
रेलवे ट्रैक पर उतरे यात्री, जमकर नारेबाजी
जब यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने नहीं दिया गया तो वे रेल ट्रैक पर उतर आए और वंदेभारत के आगे खड़े होकर ट्रेन को आगे नहीं बढ़ने दिया. इसी दौरान दूसरे ट्रैक पर आ रही दुर्ग एक्सप्रेस को भी यात्रियों ने रोक दिया. मौके पर जमकर नारेबाजी और हंगामा हुआ.
ट्रेनें 18 मिनट की देरी से रवाना
करीब 20 मिनट चले इस हंगामे के बाद रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे. यात्रियों ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा, 'ट्रेन बार-बार लेट होने से हम ड्यूटी पर देर से पहुंचते हैं.' अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया कि लोकल ट्रेन को समय पर चलाया जाएगा. इसके बाद यात्री शांत हो गए और रेलवे ट्रैक खाली कर दिया गया. वंदेभारत और दुर्ग एक्सप्रेस को करीब 18 मिनट की देरी से रवाना किया गया.
क्या है देरी की असली वजह?
यात्रियों के अनुसार, मेमू ट्रेन को हाल ही में अंबाला से एक्सटेंड कर हिसार के रायपुर तक कर दिया गया है, जिससे उसका रूट लंबा हो गया है. अब इस लोकल ट्रेन को सुपरफास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनों को रास्ता देने के लिए बार-बार रोका जाता है. यही वजह है कि यह ट्रेन रोजाना लेट हो रही है.
Also Read
- बुजुर्ग के गॉलब्लैडर में 8000 पथरी, डॉक्टरों के भी उड़े होश
- Jyoti Malhotra Spying: गिरफ्तार यूट्यूबर की डायरी में पाकिस्तान यात्रा का जिक्र, सुरक्षा एजेंसियों में हलचल; होने वाले हैं चौंकाने वाले खुलासे
- Haryana Warehouse Fire: गुरुग्राम के कृष्णा फर्नीचर के गोदाम में लगी भीषण आग, रातभर जलते रहे फर्नीचर के ढेर; VIDEO में देखें भयानक नजारा