menu-icon
India Daily

'कचरे से भरा नहीं यहां...', गुरुग्राम के साइबर हब की चकाचौंध देख चौक गया अमेरिकी यूट्यूबर; Video में की खूब तारीफ

अमेरिकी यूट्यूबर वैन बॉयज ने हाल ही में शहर के प्रसिद्ध साइबर हब से पोस्ट किए गए एक वीडियो में हरियाणा के गुरुग्राम की तारीफ की. उन्होंने बताया कि शहर कूड़े से भरा नहीं है, बल्कि यहां बेहतरीन रेस्टोरेंट और आउटलेट हैं.

princy
Edited By: Princy Sharma
'कचरे से भरा नहीं यहां...', गुरुग्राम के साइबर हब की चकाचौंध देख चौक गया अमेरिकी यूट्यूबर; Video में की खूब तारीफ
Courtesy: Instagram

Gurugram Viral Video: अमेरिकी यूट्यूबर वैन बॉयज ने हाल ही में शहर के प्रसिद्ध साइबर हब से पोस्ट किए गए एक वीडियो में हरियाणा के गुरुग्राम की तारीफ की. उन्होंने बताया कि शहर कूड़े से भरा नहीं है, बल्कि यहां बेहतरीन रेस्टोरेंट और आउटलेट हैं. उन्होंने शहर की महिलाओं की खूबसूरती की भी तारीफ की और उन्हें बेहद आकर्षक बताया.

वैन बॉयज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को इस कैप्शन के साथ शेयर किया. कैप्शन में लिखा, 'एक साफ-सुथरा शॉपिंग आउटलेट जो तथाकथित 'गंदे और प्रदूषित भारत' में मियामी से भी बेहतर दिखता है. क्या आप जानते हैं कि भारत में भी ऐसी जगहें मौजूद हैं?' 

फ्रांसीसी महिला ने गुरुग्राम की थी आलोचना 

यह तब हुआ जब एक फ्रांसीसी महिला, मैथिल्डे आर, ने सोशल मीडिया पर गुरुग्राम के बारे में अपने नकारात्मक विचार साझा किए. उन्होंने तस्वीरें पोस्ट कीं और शहर की तुलना सूअरों के बाड़े से की और वहां रहना अभिशाप बताया. उन्होंने इस बात की आलोचना की कि कैसे नागरिक बेहतर जीवन के लिए टैक्स देते हैं, लेकिन उस पैसे का इस्तेमाल अधिकारियों के लिए आलीशान महल बनाने में किया जाता है.

वैन बॉयज ने अपने वीडियो में क्या कहा?

अपने वीडियो में, वैन बॉयज ने कहा, 'भारत सिर्फ झुग्गी-झोपड़ियां और ज्यादा आबादी वाला देश नहीं है. यह कूड़े से भरा नहीं है. हां, थोड़ा वायु प्रदूषण जरूर है, लेकिन कम से कम यहां साफ-सुथरा तो दिखता है. खाना लाजवाब है रेस्टोरेंट बेहतरीन हैं. आपको अपनी जरूरत की हर चीज मिल जाएगी. और हां, यहां खूबसूरत भारतीय महिलाएं भी हैं मैंने उनमें से कई को देखा है.' उन्होंने यह भी बताया कि भारत में अपने एक महीने के प्रवास के दौरान, उन्होंने पहले कभी इतनी साफ-सुथरी जगह नहीं देखी थी. 

गुरुग्राम का साइबर हब क्या है?

साइबर हब गुरुग्राम का एक लोकप्रिय स्थान है जहां लोग खाने-पीने और मनोरंजन का आनंद ले सकते हैं. दिल्ली के नज़दीक, राष्ट्रीय राजमार्ग 8 के पास स्थित, यह कई बेहतरीन रेस्टोरेंट, पब और शॉपिंग सेंटर का घर है. यह इलाका साइबर सिटी के पास स्थित है, जो कई बड़ी कंपनियों और कार्यालयों का केंद्र है, जिसका मतलब है कि कामकाजी पेशेवर अक्सर आराम के लिए यहाँ आते हैं.