दिल्ली के फाइव-स्टार होटल का खाना बना जहर, खाने के बाद बिगड़ी महिला की हालत; पुलिस ने दर्ज की FIR
दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में रूम सर्विस का खाना खाने के बाद महिला की तबीयत बिगड़ गई. महिला के आरोप पर पुलिस ने होटल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
नई दिल्ली: दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में ठहरी एक महिला की तबीयत खाना खाने के बाद अचानक बिगड़ गई. महिला ने होटल के रूम सर्विस से मंगाए गए भोजन को खाने के बाद फूड पॉइजनिंग का आरोप लगाया है. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने होटल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.
पुलिस के अनुसार यह मामला सेंट्रल दिल्ली के बाराखंबा रोड स्थित एक लग्जरी फाइव स्टार होटल का है. महिला ने पुलिस को बताया कि खाना खाने के कुछ ही समय बाद उसे तेज शारीरिक परेशानी महसूस होने लगी. इसके बाद महिला ने पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल कर मदद मांगी.
पुलिस ने कैसे की महिला की मदद?
पीसीआर कॉल मिलने के बाद पुलिस की टीम तुरंत होटल पहुंची. टीम में एक महिला सब इंस्पेक्टर भी शामिल थी. पुलिस जब महिला के 12वीं मंजिल पर स्थित कमरे में पहुंची तो काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद होटल स्टाफ की मौजूदगी में मास्टर की से दरवाजा खोला गया.
महिला कमरे के अंदर अस्वस्थ हालत में मिली. पुलिस के अनुसार महिला दिल्ली के प्रसाद नगर इलाके की रहने वाली है. महिला ने बताया कि वह 20 जनवरी को होटल में चेक इन हुई थी और 31 जनवरी तक रुकने वाली थी.
क्या है पूरा मामला?
24 जनवरी को उसने होटल के एक रेस्टोरेंट से रूम सर्विस के जरिए खाना ऑर्डर किया था. खाना खाने के तुरंत बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. महिला को इलाज के लिए लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने महिला को निगरानी में रखा है.
पुलिस ने महिला के बयान के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 286 के तहत मामला दर्ज किया है. यह धारा जहरीले पदार्थों की लापरवाह हैंडलिंग से संबंधित है. घटना के बाद क्राइम टीम ने होटल के कमरे की जांच की.
कितने सैंपल हुए जब्त?
जांच के दौरान 16 सैंपल जब्त किए गए. इनमें संदिग्ध भोजन और तरल पदार्थ शामिल हैं. सभी सैंपल सील कर पुलिस कस्टडी में ले लिए गए हैं. पुलिस ने बताया कि सैंपल को जांच के लिए भेजा जाएगा. मामले की विस्तृत जांच अभी जारी है.