menu-icon
India Daily

Delhi Flood Update: यमुना के जलस्तर घटने के बावजूद दिल्ली में बाढ़ का खतरा बरकरार, इन इलाकों में हालत गंभीर

दिल्ली में यमुना का जलस्तर घटकर 205.59 मीटर पर पहुंच गया है, लेकिन यह अब भी खतरे के निशान से ऊपर है. हथिनी कुंड, वजीराबाद और ओखला बैराज से पानी का डिस्चार्ज कम हुआ है, जिससे खतरा कुछ घटा है. हालांकि मयूर विहार और मॉनेस्ट्री जैसे निचले इलाकों में पानी भरा है और लोग राहत कैंपों में रह रहे हैं.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Water level of Yamuna in Delhi
Courtesy: Social Media

Delhi Flood Update: दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर धीरे-धीरे घट रहा है, लेकिन बाढ़ का खतरा अभी भी पूरी तरह टला नहीं है. रविवार सुबह 7 बजे तक यमुना का जलस्तर 205.59 मीटर दर्ज किया गया, जो अब भी खतरे के निशान से ऊपर है. हालांकि, लगातार हो रही गिरावट से राजधानी में राहत की उम्मीद जगी है.

हथिनी कुंड बैराज से 51,857 क्यूसेक, वजीराबाद बैराज से 73,280 क्यूसेक और ओखला बैराज से 1,48,868 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. पानी के डिस्चार्ज में कमी आई है, जिससे जलस्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है लेकिन नदी किनारे बसे निचले इलाकों में हालात गंभीर बने हुए हैं.

मॉनेस्ट्री इलाके की स्थिति

मयूर विहार फेज-1 में बनाए गए राहत कैंपों तक भी पानी पहुंच चुका है, जिससे यहां शरण लिए हुए लोगों की दिक्कतें और बढ़ गई हैं. मॉनेस्ट्री इलाके की स्थिति सबसे अधिक खराब बताई जा रही है. यहां घरों और गलियों में पानी भरा हुआ है और राहत पहुंचाने के लिए नावों का सहारा लेना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों की दिनचर्या पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुकी है.

रेस्क्यू ऑपरेशन तेज 

प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू ऑपरेशन तेज कर दिए हैं. बचाव दल लगातार लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने में जुटे हैं. अब तक सैकड़ों लोगों को राहत कैंपों में शिफ्ट किया गया है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और सतर्क रहें. विशेषज्ञों का कहना है कि अगर जलस्तर में गिरावट का सिलसिला जारी रहा तो कुछ दिनों में हालात सामान्य हो सकते हैं. हालांकि फिलहाल जलस्तर इतना नहीं घटा है कि खतरा पूरी तरह खत्म माना जाए. यमुना के आसपास की बस्तियों में पानी भर जाने से लोग अब भी कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं. दिल्ली के कई हिस्सों में घरों, गलियों और घाटों में पानी घुसा हुआ है. लोगों को पीने के पानी और रोजमर्रा की जरूरतों के सामान तक की परेशानी उठानी पड़ रही है. 

भोजन और स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था 

राहत शिविरों में भोजन और स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है, लेकिन प्रभावित परिवार जल्द से जल्द सामान्य जीवन की उम्मीद कर रहे हैं. दिल्ली में यमुना का जलस्तर घटने से लोगों को राहत की किरण दिखी है, मगर खतरा अब भी सिर पर मंडरा रहा है. प्रशासन और बचाव दल लगातार प्रयासरत हैं कि बाढ़ प्रभावित लोगों को सुरक्षित रखा जा सके और नुकसान को कम किया जा सके.