दिल्ली के फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अवैध निर्माण पर एमसीडी द्वारा बुलडोजर चलाए गए. हालांकि इस दौरान स्थानिय लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया. एक्शन के दौरान कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिए, जिसमें पुलिसकर्मियों को चोट आई है. हालांकि पुलिस ने भी पथरबाजों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आंसू गैसे के लोगों दागे हैं.
मस्जिद के पास इक्ट्ठा हुई भीड़ ने अचानक हमले शुरू किए, जिसके वजह से माहौल में तनाव बढ़ गया. इस घटना के कुछ सीसीटीवी वीडियो सामने आए हैं, जिसमें देखा जा सकता है अचानक एक साथ पूरी भीड़ पहुंच गई और हमले शुरू कर दिया. इस वजह से पुलिस को कुछ देर के लिए पीछे भी हटना पड़ा था.
दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के मुताबिक दिल्ली पुलिस देर रात करीब एक बजे तुर्कमान गेट और फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास पहुंची. पुलिस अतिक्रमण किए घरों को ढाहना शुरू कर दिया. इसके लिए नजर निगम की टीम के साथ 10 से भी ज्यादा बुलडोजर एक साथ लाए गए. लेकिन कुछ पल के भीतर ही वहां पर 200 से ज्यादा लोग इक्ट्ठे हो गए और उन्होंने हमले करना शुरू कर दिया. हालांकि इस दौरान पुलिस की टीम ने आदेश की कॉपी दिखाई उन्हें समझाने की कोशिश भी की लेकिन उन्होंने पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.
बड़ी खबर :
दिल्ली रामलीला मैदान के पास "फैज ए इलाही" मस्जिद के "अवैध हिस्से" को तोड़ने गई MCD और पुलिस पर पथराव-
यह जेहादी नहीं सुधरेंगे-
वीडियो क्रेडिट : सुदर्शन न्यूज दिल्ली pic.twitter.com/GzTtU0Mdn4— Sudhir Mishra 🇮🇳 (@Sudhir_mish) January 7, 2026Also Read
- ईरान में निर्वासित राजकुमार पहलवी ने किया कार्रवाई का आह्वान, खामेनेई विरोधी प्रदर्शनों में 36 लोगों की मौत; हजार से ज्यादा गिरफ्तार
- कांग्रेस नेता हिदायतुल्लाह की दिनदहाड़े हत्या, मस्जिद से निकलते ही हमलावर ने चाकू से गोदा
- Irrfan Khan Birth Anniversary: 'पठान के घर एक ब्राह्मण पैदा हो गया है...', इरफान खान की किस आदत का मजाक उड़ाते थे पिता?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मियों औक उग्र भीड़ के बीच तनाव का माहौल है. एक ओर से सैंकड़ों लोग पुलिस की तरफ पत्थर फेंक रहे हैं. जिसकी वजह पुलिस को अपने कदम पीछे भी लेने पड़ते हैं. लेकिन कुछ ही पल के भीतर पुलिस मोर्चा संभालते हुए आंसू गैस के गोले दागने शुरू कर देती है. जिससे भीड़ थोड़ा नियंत्रित होता है. अब इन वीडियो में नजर आ रहे लोगों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि कब्जे वाली जमीनों पर बुलडोजर चलाए गए और उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि इसमें कम से कम बल का इस्तेमाल किया गया है.