menu-icon
India Daily

अंधेरे में मोबाइल लाइट के सहारे निकली भीड़, अचानक पुलिस पर बरसाने लगी पत्थर, वीडियो में हुआ साजिश का पर्दाफाश

दिल्ली पुलिस ने तुर्क गेट के पास फैज-ए-इलाही मस्जिद के सटे अवैध निर्माणों पर आधी रात बुलडोजर चलाया. हालांकि इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की, जिनका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

shanu
Edited By: Shanu Sharma
अंधेरे में मोबाइल लाइट के सहारे निकली भीड़, अचानक पुलिस पर बरसाने लगी पत्थर, वीडियो में हुआ साजिश का पर्दाफाश
Courtesy: X (@Sudhir_mish)

दिल्ली के फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अवैध निर्माण पर एमसीडी द्वारा बुलडोजर चलाए गए. हालांकि इस दौरान स्थानिय लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया. एक्शन के दौरान कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिए, जिसमें पुलिसकर्मियों को चोट आई है. हालांकि पुलिस ने भी पथरबाजों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आंसू गैसे के लोगों दागे हैं. 

मस्जिद के पास इक्ट्ठा हुई भीड़ ने अचानक हमले शुरू किए, जिसके वजह से माहौल में तनाव बढ़ गया. इस घटना के कुछ सीसीटीवी वीडियो सामने आए हैं, जिसमें देखा जा सकता है अचानक एक साथ पूरी भीड़ पहुंच गई और हमले शुरू कर दिया. इस वजह से पुलिस को कुछ देर के लिए पीछे भी हटना पड़ा था. 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो 

दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के मुताबिक दिल्ली पुलिस देर रात करीब एक बजे तुर्कमान गेट और फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास पहुंची. पुलिस अतिक्रमण किए घरों को ढाहना शुरू कर दिया. इसके लिए नजर निगम की टीम के साथ 10 से भी ज्यादा बुलडोजर एक साथ लाए गए. लेकिन कुछ पल के भीतर ही वहां पर 200 से ज्यादा लोग इक्ट्ठे हो गए और उन्होंने हमले करना शुरू कर दिया. हालांकि इस दौरान पुलिस की टीम ने आदेश की कॉपी दिखाई उन्हें समझाने की कोशिश भी की लेकिन उन्होंने पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. 

उग्र भीड़ ने पुलिस पर किया हमला

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मियों औक उग्र भीड़ के बीच तनाव का माहौल है. एक ओर से सैंकड़ों लोग पुलिस की तरफ पत्थर फेंक रहे हैं. जिसकी वजह पुलिस को अपने कदम पीछे भी लेने पड़ते हैं. लेकिन कुछ ही पल के भीतर पुलिस मोर्चा संभालते हुए आंसू गैस के गोले दागने शुरू कर देती है. जिससे भीड़ थोड़ा नियंत्रित होता है. अब इन वीडियो में नजर आ रहे लोगों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि कब्जे वाली जमीनों पर बुलडोजर चलाए गए और उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि इसमें कम से कम बल का इस्तेमाल किया गया है.