दिल्ली के वसंत कुंज के पास बेकाबू हुई तेज रफ्तार मर्सिडीज, तीन को कुचला, एक की मौत
जब पुलिस दिल्ली के वसंत कुंज स्थित दुर्घटनास्थल पर पहुंची तो वहां उन्हें एक मर्सिडीज जी63 बुरी तरह क्षतिग्रस्त मिली और तीन लोग गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़े हुए थे.
नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के वसंत कुंज के निकट शनिवार को एक तेज रफ्तार मर्सिडीज-बेंज एसयूवी के नियंत्रण खो देने और उससे टकरा जाने से 23 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. पुलिस के अनुसार, जब अधिकारी दुर्घटनास्थल एम्बिएंस मॉल पहुंचे तो उन्होंने वहां मर्सिडीज जी63 को बुरी तरह क्षतिग्रस्त हालत में पाया तथा तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल थे.
मॉल के अंदर स्थित एक रेस्टोरेंट के कर्मचारी, जिनकी उम्र 23, 35 और 23 वर्ष थी, एक ऑटो-रिक्शा स्टैंड के पास घायल अवस्था में पड़े मिले. बताया जा रहा है कि पीड़ित मॉल बंद होने के बाद मॉल से सटे ऑटो स्टैंड पर इंतजार कर रहे थे.
कौन चला रहा था कार?
घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. मेडिकल जांच के बाद, उत्तराखंड निवासी रोहित (23) को मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि दो अन्य घायलों का इलाज जारी है और उनकी हालत स्थिर है. एसयूवी चालक, जिसकी पहचान करोल बाग निवासी शिवम (29) के रूप में हुई है, को हिरासत में ले लिया गया है. दुर्घटना के समय उसकी पत्नी और बड़ा भाई भी वाहन में सवार थे.
शुरुआती जांच में पता चला है कि शिवम एक शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे, तभी एक सड़क मोड़ के पास उनकी एसयूवी का संतुलन बिगड़ गया. गाड़ी पहले ऑटो स्टैंड पर लगे एक खंभे से टकराई, जहाँ पीड़ित इंतज़ार कर रहे थे. पुलिस ने बताया कि टक्कर से दोनों सड़क पर गिर गए और उन्हें गंभीर चोटें आईं.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
गाड़ी आरोपी के दोस्त अभिषेक की है और कथित तौर पर शिवम ने घटना वाली रात निजी इस्तेमाल के लिए उधार ली थी. दिल्ली पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है, एसयूवी की यांत्रिक जांच कर रही है और इस बात की पुष्टि कर रही है कि क्या दुर्घटना तेज़ गति या लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण हुई. पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है. कानून के अनुसार आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.