menu-icon
India Daily

दिल्ली में दिनदहाड़े 19 साल के युवक की चाकू घोंपकर हत्या, आरोपी फरार

दिल्ली के शाहदरा जिले के रानी गार्डन इलाके में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. महज 19 साल के युवक यश की सड़क पर हुए झगड़े के बाद निर्दयता से चाकू मारकर हत्या कर दी गई.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Delhi Road Rage Incident
Courtesy: Social Media

Delhi Road Rage Incident: दिल्ली के शाहदरा जिले के रानी गार्डन इलाके में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. महज 19 साल के युवक यश की सड़क पर हुए झगड़े के बाद निर्दयता से चाकू मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक, यह घटना शुक्रवार देर रात की है, जब यश का दो लड़कों से विवाद हुआ था, जो बाद में हिंसा में बदल गया.

पुलिस ने प्रारंभिक जांच में 3 आरोपियों की पहचान की है अमान और रेहान. वहीं, एक आरोपी नाबलिग है. बताया जा रहा है कि यश और इन दोनों के बीच रोड रेज (सड़क विवाद) हुआ था. बहस इतनी बढ़ गई कि अमान और रेहान ने मिलकर यश की पीठ के नीचे चाकू घोंप दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

क्या कह रही है पुलिस?

शाहदरा जिले के डीसीपी प्रशांत गौतम ने जानकारी देते हुए कहा, 'यह घटना गीता कॉलोनी इलाके की है. मृतक यश की उम्र करीब 19 साल है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह मामला रोड रेज से जुड़ा है. अमान और रेहान नाम के दो लड़कों ने मिलकर उसकी हत्या की है. फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन हमारी टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं.'

हत्या के बाद हड़कंप

घटना के बाद स्थानीय इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों का पता लगाया जा सके. परिजनों की हालत गम में बेहद खराब है और पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल है.

आरोपी अब भी फरार

अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, जिससे लोगों में नाराजगी है. पुलिस का दावा है कि वे जल्द ही दोनों आरोपियों को पकड़ लेंगे और हत्या की साजिश की गहराई से जांच की जा रही है.