IND Vs NZ

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा दिल्ली का सीलमपुर इलाका, हाशिम बाबा गैंग का शार्प शूटर मिस्बाह की हत्या

दिल्ली के सीलमपुर में कुख्यात शार्पशूटर मिसबाह की कार में सवार रहते हुए गोली मारकर हत्या कर दी गई. जमा मस्जिद के पास बाइक सवार बदमाशों ने उस पर करीब 15 गोलियां चलाईं और फरार हो गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर GTB अस्पताल भेजकर जांच शुरू कर दी है.

X @AHindinews Screengrab
Princy Sharma

नई दिल्ली: पूर्व अपराधी और चर्चित शार्प­शूटर मिसबाह की रविवार रात दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके सीलमपुर में मौत ने इलाके में फिर डर का माहौल बना दिया है. बताया जा रहा है कि मिसबाह अपनी कार में सवार था, तभी बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

पुलिस के अनुसार, घटना जमा मस्जिद के पास हुई जहां करीब 15 गोलियां चलाई गईं. वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए और घटनास्थल पर खून और घबराहट का मंजर था. शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए GTB अस्पताल भेज दिया गया. 

मिसबाह का पुलिस रिकॉर्ड खतरनाक था

शार्प­शूटर मिसबाह के खिलाफ हत्या, लूटपाट समेत 17 से अधिक मुकदमे दर्ज थे. बताया जा रहा है कि वह पहले छेनू गैंग के लिए काम करता था, बाद में हाशिम बाबा गैंग से जुड़ गया था. यही रास्ता उसकी मौत की ओर भी ले गया. घटना के समय वह जेल से बेल पर बाहर ही आया हुआ था. 

क्यों की गई मिसबाह की हत्या?

पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह हत्या बदले की भावना से की गई लगती है. इलाके में गैंगस्टर व बदमाशों के पुराने खाते चुकाने का माहौल है और मिसबाह की गलती शायद यही थी कि उसने अपनी पुरानी दुनिया छोड़ने की जगह उसे जिंदा रहने का भरोसा दे दिया था. अभी तक आरोपी पकड़े नहीं गए हैं और थाना सीलमपुर ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस-गैंग सतह की लड़ाई उजागर 

इस घटना ने एक बार फिर इस इलाके में पुलिस-गैंग सतह की लड़ाई को उजागर कर दिया है. स्थानीय निवासी कह रहे हैं कि रात में गश्त कम होती है, बदमाश सक्रिय हैं और इस मामले ने भय की हवा को ताजा कर दिया है. पुलिस ने कहा है कि सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन व फॉरेंसिक टीम की मदद से शीघ्र ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी.