menu-icon
India Daily

दिल्ली के स्कूलों में 15 जनवरी तक बढ़ाई गईं छुट्टियां, शीत लहर के चलते शिक्षा निदेशालय का आदेश

शिक्षा निदेशालय ने स्पष्ट किया है कि ये छुट्टियां पहले से निर्धारित हैं और राजधानी में जनवरी की शुरुआत में आम तौर पर पड़ने वाली कड़ाके की ठंड, कोहरे और कम दृश्यता को ध्यान में रखते हुए लागू की गई हैं.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
दिल्ली के स्कूलों में 15 जनवरी तक बढ़ाई गईं छुट्टियां, शीत लहर के चलते शिक्षा निदेशालय का आदेश
Courtesy: pinterest

राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड, शीत लहर के चलते शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त सभी निजी व सरकारी स्कूलों को 15 जनवरी 2026 तक बन रखने का आदेश दिया है. इसी के साथ अब दिल्ली में ठंड के चलते 1 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक छूट्टी हो चुकी हैं.

शिक्षा निदेशालय ने स्पष्ट किया है कि ये छुट्टियां पहले से निर्धारित हैं और राजधानी में जनवरी की शुरुआत में आम तौर पर पड़ने वाली कड़ाके की ठंड, कोहरे और कम दृश्यता को ध्यान में रखते हुए लागू की गई हैं.

शीत लहर का कहर जारी

बता दें कि राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से शीतलहर का कहर जारी है. पिछले कुछ दिनों में दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम तापमान 5-8 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है. सुबह घना कोहरा छाया रहता है और शाम को सर्द हवाओं ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. दोपहर को कभी-कभी हल्की-फुल्की धूप जरूर लोगों के लिए राहत लेकर आती है.

सख्ती से लागू हो आदेश

शिक्षा निदेशालय ने कहा है कि यह आदेश सभी स्कूलों में सख्ती से लागू होना चाहिए. कक्षा 9 से 12 के छात्रों के लिए कुछ स्कूल ऑनलाइन कक्षाओं या अतिरिक्त पढ़ाई का विकल्प चुन सकते हैं लेकिन प्राइमरी  और मिडिल क्लास के स्कूल पूरी तरह से बंद रहेंगे. निदेशालय ने अभिभावकों को भी बच्चों पर खास ध्यान देने और उन्हें गर्म कपड़े पहनाने को कहा है ताकि वे बीमारी से बच्चे रहें.

दिल्ली के अलावा अन्य राज्यों में भी बढ़ाई गईं छुट्टियां

राजधानी दिल्ली के अलावा हरियाणा में बी 15 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे. पंजाब में भी 13 जनवरी तक छुट्टियां घोषित की गई हैं. वही उत्तर प्रदेश में कक्षा 8 तक के स्कूलों में 15 जनवरी तक छुट्टियां बढ़ाई गई हैं. आगे मौसम के हाल को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियों पर फैसला लिया जाएगा.