Republic Day 2026: गणतंत्र दिवस पर इन रास्तों पर जाने से बचें, बंद रहेंगे कई रूट, दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं और दिल्ली में ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव आने वाला है. दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए बताया है कि 17, 19, 20 और 21 जनवरी को कर्तव्य पथ पर रिपब्लिक डे परेड की रिहर्सल होगी.
नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं और दिल्ली में ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव आने वाला है. दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए बताया है कि 17, 19, 20 और 21 जनवरी को कर्तव्य पथ पर रिपब्लिक डे परेड की रिहर्सल होगी. इन चार दिनों में कई प्रमुख सड़कें और क्रॉसिंग बंद रहेंगी, जिससे जाम की स्थिति बन सकती है. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे इन तारीखों पर इन रास्तों से बचें और वैकल्पिक मार्ग चुनें.
रिहर्सल का रूट विजय चौक से शुरू होकर इंडिया गेट तक जाएगा और सी-हेक्सागन तक फैलेगा। यह सुबह 10:15 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चलेगी. इस दौरान कर्तव्य पथ पर आम यातायात पूरी तरह बंद रहेगा. खास तौर पर प्रभावित होने वाले रास्ते हैं:-
रफी मार्ग क्रॉसिंग
जनपथ क्रॉसिंग
मान सिंह रोड क्रॉसिंग
सी-हेक्सागन पर कर्तव्य पथ क्रॉसिंग
ये सभी क्रॉसिंग बंद रहेंगी, जिससे आसपास के इलाकों में ट्रैफिक प्रभावित होगा. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि वाहन चालक पुलिसकर्मियों के निर्देशों का पालन करें और धैर्य रखें. ट्रैफिक जाम से बचने के लिए वैकल्पिक रास्ते अपनाने की सलाह दी गई है. उत्तर-दक्षिण या दक्षिण-उत्तर दिशा में जाने वाले लोग इन रूट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं:- सराय काले खां और आईपी फ्लाईओवर से होते हुए राजघाट की ओर रिंग रोड.
मथुरा रोड और भैरों रोड से लाजपत राय मार्ग होते हुए रिंग रोड.
अरबिंदो मार्ग, सफदरजंग रोड, कमाल अतातुर्क मार्ग और कौटिल्य मार्ग से सरदार पटेल मार्ग, मदर टेरेसा क्रिसेंट और बाबा खड़क सिंह मार्ग की ओर
विनय मार्ग, शांति पथ या नई दिल्ली की ओर जाने वाले सरदार पटेल मार्ग-मदर टेरेसा क्रिसेंट-आरएमएल गोल चक्कर-बाबा खड़क सिंह मार्ग या पार्क स्ट्रीट-मंदिर मार्ग का रास्ता चुन सकते हैं.
साउथ दिल्ली से कनॉट प्लेस या सेंट्रल सेक्रेटेरिएट जाने वाले मदर टेरेसा क्रिसेंट-पार्क स्ट्रीट-मंदिर मार्ग/बाबा खड़क सिंह मार्ग या रिंग रोड-वंदे मातरम मार्ग-लिंक रोड-पंचकुइयां रोड का उपयोग करें.
दिल्ली पुलिस ने अपील की है कि लोग अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं, गूगल मैप्स जैसे ऐप्स का इस्तेमाल करें और अनावश्यक रूप से कर्तव्य पथ के आसपास न जाएं. मेट्रो और सार्वजनिक परिवहन का सहारा लेना सबसे बेहतर विकल्प होगा, क्योंकि इन दिनों सड़कों पर भीड़ बढ़ सकती है. गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को मनाया जाएगा, लेकिन इन रिहर्सल दिनों में थोड़ी सी सावधानी से आप जाम और देरी से बच सकते हैं.