दिल्ली-नोएडा जाना अब होगा मुश्किल! सरिता विहार फ्लाईओवर पर शुरू हुआ मरम्मत कार्य, जानें क्या है नया रूट?

दिल्ली के सरिता विहार फ्लाईओवर पर 24 साल बाद बड़े स्तर पर मरम्मत कार्य शुरू हो गया है, जो 8 अगस्त तक चलेगा. इसके चलते मथुरा रोड पर बदरपुर से आश्रम तक का मार्ग आंशिक रूप से बंद रहेगा. इससे दक्षिण-पूर्वी दिल्ली, नोएडा और फरीदाबाद से आने-जाने वाले लोगों को भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ सकता है.

PTI
Yogita Tyagi

दिल्ली और नोएडा के बीच सफर करने वालों को आने वाले दिनों में भारी जाम का सामना करना पड़ सकता है. लोक निर्माण विभाग (PWD) ने सरिता विहार फ्लाईओवर की मरम्मत का कार्य शुक्रवार से दोबारा शुरू कर दिया है, जो 8 अगस्त तक चलेगा। इसके चलते मथुरा रोड पर स्थित यह फ्लाईओवर आंशिक रूप से बंद रहेगा. इस बंदी का असर दक्षिण-पूर्वी दिल्ली, नोएडा और फरीदाबाद से आने-जाने वाले लाखों वाहन चालकों पर पड़ेगा.

मरम्मत कार्य के कारण ट्रैफिक जाम की आशंका को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नए यातायात प्रतिबंध लागू कर दिए हैं. साथ ही लोगों को भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचने और वैकल्पिक मार्गों के इस्तेमाल की सलाह दी गई है. सरिता विहार, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, ओखला और गोविंदपुरी जैसे इलाकों में घंटों लंबा ट्रैफिक जाम लगने की संभावना जताई गई है.

24 साल में पहली बार हो रही बड़ी मरम्मत

PWD अधिकारियों ने बताया कि सरिता विहार फ्लाईओवर के बदरपुर से आश्रम की ओर जाने वाले कैरिजवे को मरम्मत के लिए बंद किया गया है. यह फ्लाईओवर मथुरा रोड पर स्थित है और पिछले 24 वर्षों में इसका पहली बार बड़ा मरम्मत कार्य हो रहा है. इस फ्लाईओवर से दिल्ली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के नोएडा और हरियाणा के फरीदाबाद की कनेक्टिविटी जुड़ी हुई है, ऐसे में ट्रैफिक पर इसका सीधा असर होगा.

अक्टूबर 2024 में मरम्मत का काम हुआ था शुरू 

अधिकारियों ने बताया कि अक्टूबर 2024 में मरम्मत का कार्य शुरू किया गया था, लेकिन प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए ग्रैप (Graded Response Action Plan) लागू हो गया था, जिसके चलते कार्य बीच में रोक दिया गया. इसके अलावा चुनाव, आचार संहिता, कांवड़ यात्रा और मौसम जैसे कई कारणों से भी मरम्मत कार्य में देरी होती रही.

ट्रैफिक पुलिस ने बताये वैकल्पिक मार्ग

ट्रैफिक पुलिस ने सरिता विहार फ्लाईओवर पर यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए 50 से अधिक अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए हैं. साथ ही यात्रियों के लिए दो वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की गई है ताकि आश्रम की ओर जाने वाले वाहन बिना जाम के गंतव्य तक पहुंच सकें. बदरपुर बॉर्डर से आश्रम की ओर जाने वाले यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे एमबी रोड, पुल प्रह्लादपुर, लाल कुआं, माँ आनंदमयी मार्ग, क्राउन प्लाजा और गोविंदपुरी होते हुए मोदी मिल फ्लाईओवर के जरिए आश्रम पहुंचें. इसके अलावा सरिता विहार फ्लाईओवर से सटे स्लिप रोड का उपयोग करते हुए ओखला और क्राउन प्लाजा होते हुए भी गोविंदपुरी और फिर मथुरा रोड की ओर जाया जा सकता है.

भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक

मरम्मत कार्य के दौरान मथुरा रोड पर बदरपुर से सरिता विहार फ्लाईओवर की ओर भारी और व्यावसायिक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. पिछले सप्ताह कांवड़ यात्रा के कारण कालिंदी कुंज, मथुरा रोड और सरिता विहार के आसपास ट्रैफिक पहले ही बाधित था, और अब फ्लाईओवर की मरम्मत से यह समस्या और गहरा सकती है.

विज्ञापन छपने में देरी भी बनी बाधा

पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने यह भी बताया कि मरम्मत कार्य में देरी का एक प्रमुख कारण ट्रैफिक डायवर्जन से संबंधित विज्ञापनों का अखबारों में समय पर प्रकाशन न होना था. इसके कारण ट्रैफिक पुलिस से पहले ली गई अनुमति भी रद्द करनी पड़ी थी. फिलहाल, ट्रैफिक विभाग और लोक निर्माण विभाग ने लोगों से धैर्य रखने और सुझावित वैकल्पिक मार्गों का पालन करने की अपील की है ताकि आवश्यक स्थानों तक समय पर और सुरक्षित रूप से पहुंचा जा सके.