menu-icon
India Daily

ट्रैफिक के बीच ब्लास्ट हुई i20 कार और बंद हो गए CCTV, ये है दिल्ली ब्लास्ट का सटीक वीडियो

लाल किला पर हुए विस्फोट की पहली फुटेज वायरल हो रही है. इसमें एक स्मारक के पास एक i20 कार में विस्फोट होता नजर आ रहा है. इस घटना में करीब 12 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Delhi Blast India Daily Live
Courtesy: @vinaysaxenaj X & PTI grab

नई दिल्ली: लाल किला पर हुए विस्फोट की पहली फुटेज वायरल हो रही है. इसमें एक स्मारक के पास एक i20 कार में विस्फोट होता नजर आ रहा है. इस घटना में करीब 12 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है. सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी उमर की कार के अंदर विस्फोट करते दिखाया गया है. क्लिप में दिखाया गया है कि विस्फोट के बाद घटनास्थल पर कैसे विस्फोट हुआ.

बता दें किी लाल किला चौराहे पर एक सीसीटीवी कैमरा लगा था जिसमें यह सीन साफ तौर पर कैप्चर हुआ. इसमें स्क्रीन पर अचानक विस्फोट होता हुआ दिखा. यहां देखें सीसीटवी फुटेज-

क्या है सीसीटीवी फुटेज में:

इस सीसीटीवी फुटेज में शाम लगभग 6.50 बजे विस्फोट हुआ. यह विस्फोट इतना तीव्र था कि तुरंत की लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. सीसीटीवी रिकॉर्डिंग ने विस्फोट के उस सटीक क्षण को दिखाया जिसमें यह घटना हुई. माना जा रहा है कि कार फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी के अस्सिेटंट प्रोफेसर डॉ. उमर नबी चला रहे थे.

यह विस्फोट रविवार को हुआ है और इसके दो दिन बाद लाल किले के पास हुए आतंकी हमले की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है. शुरुआती जांच से यह संकेत मिल रहे हैं कि यह नॉर्मल आत्मघाती हमला नहीं था, बल्कि संदिग्ध ने घबराहट में ऐसा किया था. 

इस हमले से जुड़े जितने भी ठिकाने सामने आ रहे हैं, उनकी जांच सुरक्षा एजेंसियां कर रही हैं. एजेंसियों ने फरीदाबाद, सहारनपुर, पुलवामा और अन्य इलाकों से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए हैं. खबरों के अनुसार, संदिग्ध ने आत्मघाती कार बम विस्फोट के लिए किसी सामान्य तरीके का पालन नहीं किया. इसमें कार को किसी दूसरे वाहन से टक्कर नहीं मारी गई. फिलहाल मामले की जांच रही है.

सैन्य-ग्रेड विस्फोटकों के इस्तेमाल का शक:

इस विस्फोट को लेकर यह भी शक जताया जा रहा है की इसमें सैन्य-ग्रेड विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया है. यह इसलिए क्योंकि यह विस्फोट काफी इंटेंसिव था. साथ ही इसका प्रभाव भी काफी दूर तक फैला. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक