दिल्ली में आज शाम बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश के बाद कड़कड़ाती ठंड देगी दस्तक!

दिल्ली एनसीआर में रविवार को तेज धूप और हल्की हवाओं के बीच मौसम ने करवट लेनी शुरू कर दी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार शाम से बादल छाने और हल्की बारिश होने की संभावना है.

Social Media
Babli Rautela

Delhi Ka Mausam: दिल्ली एनसीआर में बीते 24 घंटे के दौरान साफ आसमान और तेज धूप रही. रविवार सुबह से ही सूरज की किरणों ने मौसम को गर्म रखा, लेकिन अब हालात बदलने वाले हैं. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार से दिल्ली एनसीआर में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और आसमान में बादल छा सकते हैं.

रविवार को हवाओं की रफ्तार जहां 8 किलोमीटर प्रति घंटा थी, वहीं अब यह बढ़कर 10 किलोमीटर प्रति घंटा हो गई है. विशेषज्ञों का कहना है कि सोमवार को भी हवाएं इसी रफ्तार से चलेंगी. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 17 से 18 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा.

कैसा रहेगा आज दिल्ली NCR का मौसम?

भारत मौसम विज्ञान विभाग के ताजा अनुमान के अनुसार 27 अक्टूबर की शाम पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा. इसका असर उत्तर भारत के कई हिस्सों में देखने को मिलेगा. विभाग ने बताया कि इस कारण से दिल्ली एनसीआर में देर शाम से बादल छाने और हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा कि बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और ठंड का असर बढ़ेगा. विशेषज्ञों का मानना है कि यह ठंड का शुरुआती संकेत होगा.

 प्रमुख शहरों का तापमान 

शहर अधिकतम/न्यूनतम तापमान AQI
दिल्ली 29/17 227
नोएडा 28/17 226
गाजियाबाद 29/17 260
गुड़गांव 27/18 209
ग्रेटर नोएडा 28/17 208

दिल्ली एनसीआर में हवा की गुणवत्ता सामान्य से खराब श्रेणी में बनी हुई है. एक्सपर्ट ने लोगों को सुबह और शाम के समय बाहर निकलते समय मास्क पहनने की सलाह दी है.

कब तक रहेगा सुहावना मौसम?

भारत मौसम विज्ञान विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ आरके जेनामणि ने कहा कि दिल्ली में आज शाम से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. पश्चिमी विक्षोभ के असर से 27 और 28 अक्टूबर की सुबह हल्की बारिश और बादल छाए रहने की संभावना है. उन्होंने बताया कि 29 अक्टूबर की सुबह भी दिल्ली एनसीआर में बादल बने रह सकते हैं.

डॉ जेनामणि ने कहा कि अगले कुछ दिनों तक मौसम सुहावना रहेगा और तापमान में हल्की गिरावट जारी रहेगी.