दिल्ली में बियर की किल्लत! किंगफिशर से बडवाइजर जैसे ब्रांड्स मार्केट से गायब
दिल्ली में मानसून के बावजूद गर्मी और उमस से लोग बेहाल हैं, ऊपर से शराब प्रेमियों की पसंदीदा बियर जैसे किंगफिशर, बडवाइजर, ट्यूबॉर्ग आदि दुकानों से गायब हो गई हैं. मजबूरी में लोग अनजान ब्रांड्स खरीद रहे हैं या नोएडा, गुरुग्राम जैसी जगहों से बियर लेने जा रहे हैं.

Beer Not Available In Delhi: दिल्ली में इस बार मॉनसून भले ही जल्दी आ गया हो, लेकिन गर्मी और उमस से लोग परेशान हैं. इस परेशानी में अब एक और मुश्किल जुड़ गई है लोगों को उनकी पसंदीदा बियर नहीं मिल रही. राजधानी के साउथ, नॉर्थ, ईस्ट और वेस्ट ज़ोन की कई सरकारी शराब दुकानों से किंगफिशर, बडवाइजर, ट्यूबॉर्ग, हेवर्डस, कार्ल्सबर्ग और हंटर जैसे लोकप्रिय ब्रांड अचानक गायब हो गए हैं.
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में शराब प्रेमियों को अब मजबूरी में ऐसे ब्रांड्स की बियर पीनी पड़ रही है, जिनका उन्होंने नाम भी नहीं सुना था. दिल्ली के कई इलाकों में दर्जन भर दुकानों पर लोग पूछते-पाछते थक जा रहे हैं, लेकिन उन्हें उनकी पसंदीदा बियर नहीं मिल रही. ऐसे में कुछ लोग नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे एनसीआर शहरों का रुख कर रहे हैं.
दुकानदार भी लाचार
दिल्ली में अब शराब की बिक्री केवल सरकारी दुकानों से होती है. दुकानदारों का कहना है कि वे तय नहीं करते कि उनकी दुकान पर कौन-सी बियर मिलेगी. यह पूरी तरह से सरकारी कंपनियों के हाथ में है, जो उन्हें स्टॉक मुहैया कराती हैं. अगर समय पर लोकप्रिय ब्रांड्स का स्टॉक नहीं आता, तो वे मजबूरी में जो मिला वही बेचते हैं.
नेपाल-भूटान की बियर बनी सहारा
दिल्ली की दुकानों पर भूटान और नेपाल से आयातित बियर ज्यादा देखने को मिल रही है. इन ब्रांड्स को लोग ज्यादा नहीं जानते, इसलिए खरीदने में हिचकते हैं. लेकिन चूंकि इन बियर पर आयात शुल्क नहीं लगता और मुनाफा ज्यादा है, इसलिए ये बाजार में छा रही हैं. वहीं, अन्य देशों से आने वाली महंगी बियर अभी बाजार से नदारद है.
Also Read
- 'बनराकस' के राज में 'फुलेरा' का हाल हुआ बेहाल, पंचायत वाले गांव का नया वीडियो सोशल मीडिया पर क्यों करने लगा ट्रेंड?
- Xi Jinping Retirement News: शी जिनपिंग के रिटायरमेंट की खबर तेज, क्या चीन में बदलने वाली है सत्ता की तस्वीर?
- Shubhanshu Shukla in space: अंतरिक्ष में भारत की मौजूदगी, शुभांशु शुक्ला जीरो ग्रेविटी में कर रहे वैज्ञानिक शोध



