Old vehicles Ban: दिल्ली में पुराने वाहनों पर ईंधन भरवाने से जुड़ा नया नियम लागू करने को लेकर बवाल मचा हुआ है. सरकार की ओर से 1 जुलाई से 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों पर बैन का ऐलान किया गया था, लेकिन अब इसे लेकर लोगों में नाराजगी बढ़ गई है. इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) को पत्र लिखकर इस फैसले पर रोक लगाने की मांग की है.
सिरसा ने कहा है कि सरकार जनता के साथ खड़ी है और फिलहाल यह प्रतिबंध लागू नहीं किया जा रहा है. उन्होंने आयोग से अपील की है कि तकनीकी परेशानियों और सिस्टम की जटिलता को देखते हुए इस फैसले पर फिर से विचार किया जाए. सरकार का मानना है कि यह कदम व्यवहारिक नहीं है और इससे आम लोगों की दिक्कतें बढ़ेंगी.
दिल्ली सरकार ने पुराने वाहनों पर रोक लगाने के आदेश जारी किए थे, जिसमें 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों को सड़कों पर चलाने और ईंधन भरवाने पर रोक थी. इन वाहनों का रजिस्ट्रेशन पहले ही रद्द कर दिया गया था और कोर्ट के आदेशानुसार इन्हें चलाना मना है.
पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने साफ किया कि सरकार इस फैसले से नाराज़ लोगों के साथ है और फिलहाल इसे लागू नहीं किया जा रहा है. उन्होंने पिछली आम आदमी पार्टी सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पुराने वाहनों पर बेवजह कड़े नियम थोपे गए हैं.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि उन्हें पुराने वाहनों को रोकने को लेकर अब तक कोई नया निर्देश नहीं मिला है. हालांकि, सीएक्यूएम के आदेश के बाद वे ऐसे वाहनों पर नजर बनाए हुए हैं.