Budget 2026

भाजपा सरकार एक्सपोज, किसी भी निजी स्कूल ने बढ़ी फीस वापस नहीं की - सौरभ भारद्वाज

AAP दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने दावा किया है कि शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने खुद विधानसभा में स्वीकार किया है कि अब तक किसी भी निजी स्कूल ने फीस वापस नहीं की है.

ani
Sagar Bhardwaj

आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली की भाजपा सरकार के उस दावे पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिसमें कहा गया था कि प्राइवेट स्कूलों से बढ़ी हुई फीस अभिभावकों को वापस दिलाई जाएगी. AAP दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने दावा किया है कि शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने खुद विधानसभा में स्वीकार किया है कि अब तक किसी भी निजी स्कूल ने फीस वापस नहीं की है.

विधानसभा जवाबों से खुली पोल

सौरभ भारद्वाज ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष आतिशी द्वारा पूछे गए सवालों के लिखित जवाबों से कई बातें सामने आईं. मंत्री के जवाब के अनुसार, न तो किसी स्कूल ने फीस लौटाई और न ही ऑडिट के बाद किसी स्कूल पर कार्रवाई हुई. इससे भाजपा सरकार और निजी स्कूलों के बीच सांठगांठ का आरोप लगाया गया है.

ऑडिट हुआ, कार्रवाई नहीं

सरकार ने माना कि 1624 निजी स्कूलों का ऑडिट कराया गया, लेकिन यह भी कहा गया कि अनियमितताओं की पहचान और कार्रवाई की प्रक्रिया अभी जारी है. इसका सीधा अर्थ यह है कि ऑडिट के बावजूद अब तक न तो जुर्माना लगा, न कारण बताओ नोटिस जारी हुआ और न ही किसी स्कूल की मान्यता रद्द की गई.

फीस बढ़ाने वाले स्कूलों का डेटा भी नहीं

AAP का कहना है कि जब सरकार से 2025-26 में फीस बढ़ाने वाले स्कूलों की सूची मांगी गई, तो शिक्षा मंत्री ने जवाब दिया कि सरकार के पास ऐसा कोई रिकॉर्ड ही नहीं है. यानी सरकार को यह तक पता नहीं कि किस स्कूल ने कितनी फीस बढ़ाई.

DPS द्वारका मामले में भी सवाल

DPS द्वारका में छात्रों के कथित उत्पीड़न के मामले में डीएम की समिति ने एफआईआर की सिफारिश की थी, लेकिन सरकार ने अब तक एफआईआर दर्ज नहीं कराई. मंत्री का यह कहना कि मामला सुप्रीम कोर्ट में है, AAP के अनुसार सही नहीं है.