दिल्ली के पीतमपुरा में कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, 2 की मौत, 3 गंभीर रूप से झुलसे

राजधानी दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में मंगलवार को खाली प्लॉट पर बने कबाड़ के गोदाम में आग लग गई, जिसमें दो लोग की मौत हो गई.

Photo_Social Media
Gyanendra Sharma

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में मंगलवार को खाली प्लॉट पर बने कबाड़ के गोदाम में लगी भयंकर आग ने दो लोगों की जान ले ली, जबकि तीन अन्य व्यक्ति बुरी तरह झुलस गए. यह हादसा उस वक्त हुआ जब प्लॉट पर रखा कबाड़ा तेजी से जलने लगा और आग ने कुछ ही पलों में विकराल रूप धारण कर लिया.

पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार, आग एक ऐसे खाली प्लॉट में लगी थी जहां टिन के शेड बनाकर कबाड़ को स्टोर किया जा रहा था. इस प्लॉट में मुख्य रूप से कार्डबोर्ड, कार्टन और अन्य अत्यधिक ज्वलनशील सामग्री बड़ी मात्रा में पड़ी हुई थी. यही वजह रही कि आग इतनी तेजी से फैल गई कि स्थिति को नियंत्रित करना काफी मुश्किल हो गया.

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तुरंत दमकल विभाग को अलर्ट किया. दमकल विभाग की छह गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और लंबी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि तब तक आग ने काफी तबाही मचा दी थी.

सभी बिहार से हैं

मौके पर मौजूद सभी पांच लोग इसी प्लॉट में टिन शेड के नीचे रह रहे थे. ये सभी बिहार के नालंदा जिले के निवासी थे और आसपास के बाजारों से कबाड़ इकट्ठा करके उसे बेचने का काम करते थे. पुलिस के प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि आग की चपेट में आए दोनों मृतक और तीन घायल लोग यही काम करने वाले मजदूर थे.

घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दो लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि बाकी तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. आग लगने का सटीक कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है. क्राइम टीम और फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (FSL) की टीम ने भी मौके का निरीक्षण किया है और विभिन्न नमूने एकत्र किए हैं ताकि आग लगने की वजह का पता लगाया जा सके.