पूर्वी दिल्ली के चंदर नगर में भीषण आग, दो मंजिला मकान धू-धू कर जला, दो लोग अस्पताल में भर्ती

पूर्वी दिल्ली के चंदर नगर में एक दो मंजिला मकान में अचानक आग लग गई. धुएं की चपेट में आने से दो लोग बेहोश हो गए. दमकल विभाग ने समय रहते आग पर काबू पा लिया.

Gemini AI
Kanhaiya Kumar Jha

नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्वी इलाके जगतपुरी थाना क्षेत्र के चंदर नगर में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक रिहायशी दो मंजिला मकान में अचानक आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि घर के अंदर मौजूद लोग घने धुएं में फंस गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर दमकल विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची. इस हादसे में बेहोश हुए दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.

घटना पूर्वी दिल्ली के चंदर नगर की है, जहां एक दो मंजिला मकान में अचानक आग भड़क उठी. शुरुआती पलों में घर से धुआं निकलता देख आसपास के लोगों ने शोर मचाया. चंद मिनटों में धुएं का गुबार पुरे इलाके में फैल गया. लोगों ने तत्काल पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी. संकरी गलियों के कारण दमकल वाहनों को मौके तक पहुंचने में भी मशक्कत करनी पड़ी.

धुएं में फंसे दो लोग बेहोश

आग के वक्त घर के अंदर दो लोग मौजूद थे, जो धुएं की चपेट में आकर बेहोश हो गए. पड़ोसियों ने साहस दिखाते हुए उन्हें बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन धुआं इतना घना था कि अंदर जाना मुश्किल हो गया. दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला. प्राथमिक जांच में पता चला कि आग की लपटों से ज्यादा नुकसान धुएं की वजह से हुआ.

दमकल विभाग ने समय पर पाया काबू

सूचना मिलते ही दिल्ली फायर सर्विस की दो दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. फायर ब्रिगेड कर्मियों ने करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया. इस दौरान एहतियातन आसपास के मकानों को खाली कराया गया. समय पर कार्रवाई होने के कारण आग अन्य घरों तक नहीं फैल सकी, जिससे बड़ा हादसा टल गया.

अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर

बेहोश हुए दोनों व्यक्तियों को तुरंत डॉ. हेडगेवार आर्युवेदिक अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों के अनुसार दोनों को ऑक्सीजन की कमी की शिकायत थी, लेकिन समय रहते इलाज मिलने से उनकी हालत स्थिर है. अस्पताल प्रशासन ने बताया कि एहतियात के तौर पर दोनों को निगरानी में रखा गया है और जरूरत पड़ने पर आगे की जांच की जाएगी.

आग के कारणों की जांच जारी

पुलिस और दमकल विभाग मामले की तफ्तीश में जुटा है. शुरुआती तौर पर शॉर्ट सर्किट या गैस लीकेज को आग का संभावित कारण माना जा रहा है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि जांच के बाद ही होगी. अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि सर्दियों में हीटर और बिजली उपकरणों का सावधानी से इस्तेमाल करें.