दिल्ली में धूल भरी आंधी बनी मुसीबत, इंडियो पायलट ने ऐन मौके पर ऐसे बचा ली यात्रियों की जान, वीडियो वायरल
विमान की लैंडिंग से ठीक पहले दिल्ली में तेज आंधी-तूफान आ गया जिसके कारण विजिबिलिटी कम हो गई और पायलट विमान को ऊपर ले गया. कई चक्कर काटने के बाद विमान की सफलतापूर्वक लैंडिंग हो सकी.

रविवार शाम को दिल्ली-एनसीआर में आए तेज धूल भरी आंधी और अस्थिर मौसम के कारण रायपुर से दिल्ली आने वाली इंडिगो उड़ान 6E 6313 की लैंडिंग रोकनी पड़ी. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने से ठीक पहले, तेज हवाओं और धूल भरी आंधी ने पायलट को लैंडिंग रद्द करने के लिए मजबूर किया.
सामने आया वीडियो
उड़ान के दौरान एक यात्री द्वारा बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें विमान के हवा में हिलने और अशांति के क्षणों को कैद किया गया. पायलट ने घोषणा की, "हवा की गति 80 किमी प्रति घंटा तक थी, इसलिए हमने लैंडिंग रोक दी और मौसम साफ होने तक ऊपर चक्कर लगाए." हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) से अनुमति मिलने के बाद विमान सुरक्षित रूप से दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे पर उतरा.
दिल्ली-एनसीआर में अचानक बदला मौसम
दिल्ली-एनसीआर में रविवार दोपहर को गर्मी के बाद अचानक तेज हवाएं, धूल भरी आंधी और भारी बारिश ने मौसम को बदल दिया. इस बारिश ने वातावरण को ठंडा कर दिया, जिससे दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. सफदरजंग में तापमान दोपहर 3:30 बजे के 37 डिग्री सेल्सियस से घटकर शाम 5:30 बजे तक 23 डिग्री सेल्सियस हो गया, जिससे गर्मी से परेशान निवासियों को राहत मिली.
मौसम विभाग की भविष्यवाणी
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मई के अंतिम तीन दिनों में दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश और 50-70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली तेज हवाओं के साथ आंधी-तूफान की भविष्यवाणी की थी. इस अचानक मौसमी बदलाव ने दिल्ली के निवासियों को गर्मी से राहत दी, लेकिन उड़ानों पर इसका असर देखने को मिला.



