कमला पसंद घराने की बहू खुदकुशी मामले में पति-सास के खिलाफ मामला दर्ज, मां और भाई ने लगाए ये गंभीर आरोप
मसाला कारोबारी कमल किशोर की बहू दीप्ति चौरसिया ने कथित तौर पर सुसाइड किया था. इस मामले में पुलिस ने दीप्ति चौरसिया के पति व सास के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है.
दिल्ली: वसंत विहार क्षेत्र में पान मसाला कारोबारी कमल किशोर की बहू दीप्ति चौरसिया ने कथित तौर पर सुसाइड किया था. इस मामले में पुलिस ने दीप्ति चौरसिया के पति व सास के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है. रिपोर्ट के अनुसार, दीप्ति की मां की शिकायत के आधार पर स्थानीय पुलिस ने दीप्ति के पति हरप्रीत और उसकी मां के खिलाफ केस दर्ज किया है.
दीप्ति ने मां से फोन पर बात की
शिकायतकर्ता ने बयान में कहा कि दीप्ति की मौत से कुछ दिन पहले ही उसका दामाद विदेश यात्रा से लौटा था, जिसके बाद पति-पत्नी के बीच फिर से विवाद हुआ. 25 नवंबर की सुबह, दीप्ति ने अपनी मां से बातचीत की थी. इस दौरान दीप्ति ने पति के साथ हुए विवाद को लेकर अपनी मां से चर्चा की और पिता के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.
भाई ऋषभ ने मीडिया को क्या बताया
वहीं, दीप्ति के भाई ऋषभ ने मीडिया जानकारी देते हुए बताया कि पिछले वर्ष दीप्ति ने पति द्वारा मारपीट और उसके अफेयर को लेकर शिकायत की थी. जिसके बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने भरोसा दिलाया कि वे उसे (दीप्ति) अपनी बेटी की तरह रखेंगे. इसके बाद उन्होंने दीप्ति को वापस ससुराल वालों के साथ भेज दिया. लेकिन हाल ही में दीप्ति ने दोबारा अपने पति के अफेयर की बात बताई थी.
साल 2010 में हुई थी दीप्ति और हरप्रीत की शादी
आपको बता दें कि दीप्ति चौरसिया की शादी कमला पसंद पान मसाला के मालिक कमल किशोर के बेटे हरप्रीत चौरसिया से साल 2010 में हुई थी. दीप्ति और हरप्रीत चौरसिया के दो बच्चे भी हैं. बीते मंगलवार यानी 25 नवंबर के दिन दीप्ति अपने घर में अचेत अवस्था में मिली थीं.
कथित नोट बरामद
पति हरप्रीत उसे तुरंत सफदरजंग अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने दीप्ति को मृत घोषित कर दिया. खबरों के अनुसार, कमरे से एक कथित नोट मिला है. जिसमें लिखा है कि ‘अगर रिश्ते में प्यार और विश्वास नहीं है तो जिंदगी का क्या मतलब है?’ कमल किशोर चौरसिया के फैमिली वकील राजेंद्र सिंह ने सभी आरोपों को खारिज किया है. वकील राजेंद्र सिंह ने कहा कि मीडिया में जो भी बताया जा रहा है वह पूरी तरह से झूठ है.
और पढ़ें
- दिल्ली पुलिस ने बड़ी आतंकी साजिश की नाकाम! खतरनाक टेरर मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, पाकिस्तान में बैठा सरगना दे रहा था निर्देश
- मुश्किल समय से गुजर रही स्वरा भास्कर! एक्ट्रेस के ससुर की बिगड़ी तबीयत, बोलीं- 'प्लीज दुआ करें...'
- पति ने बेहरमी से की पत्नी की हत्या, शव के साथ सेल्फी पोस्ट कर लिखा, 'विश्वासघात की सजा'