Delhi Weather Update: दिल्ली में आज बिगड़ सकता है मौसम, गरज-चमक के साथ चलेंगी तेज हवाएं; 19 मई से बारिश की संभावना

Delhi Weather Update: दिल्ली में मौसम में बदलाव, IMD ने येलो अलर्ट जारी किया, आंधी-तूफान और हल्की बारिश की संभावना, 19 मई से 23 मई तक बारिश जारी रहने की संभावना, तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद.

Imran Khan claims
social media

Delhi Weather Update: भारत की राजधानी दिल्ली में मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिला है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार को येलो अलर्ट जारी करते हुए राजधानी में आंधी-तूफान, बिजली गिरने और हल्की बारिश की चेतावनी दी है. 19 मई से बारिश की शुरुआत होने की संभावना है, जो पश्चिमी विक्षोभ के कारण 23 मई तक जारी रह सकती है.

रविवार को दिल्लीवासियों को तेज गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है क्योंकि आसमान आंशिक रूप से बादलों से घिरा रहेगा. मौसम विभाग ने बताया कि अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के आसपास रहेगा. दोपहर या शाम के समय हवाएं 15 से 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं.

शनिवार को तेज आंधी ने ली चार जानें

शनिवार दोपहर 2:45 बजे से 3:30 बजे के बीच आई तेज आंधी-तूफान के कारण दिल्ली के कई इलाकों में तबाही का मंजर देखने को मिला. लोधी रोड पर हवा की रफ्तार 52 किमी प्रति घंटे तक पहुंची, जबकि पीतमपुरा और प्रगति मैदान में यह 48 किमी प्रति घंटे रही.

रिज क्षेत्र में 7.8 मिमी और दिल्ली विश्वविद्यालय परिसर में 7.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. इस दौरान दीवार गिरने की दो घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई. पहाड़गंज में निर्माणाधीन बेसमेंट की दीवार गिरने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक घायल हो गया. इस हादसे में RRTS स्टेशन की टिन की छत को भी नुकसान पहुंचा.

AQI में आया सुधार

शनिवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता में भी सुधार देखने को मिला है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने उस दिन का विस्तृत रिपोर्ट तो जारी नहीं किया, लेकिन SAMEER ऐप के मुताबिक शाम 6 बजे तक दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 157 नोट किया गया जो ‘मॉडरेट’ कैटेगरी में आता है.

India Daily