दिल्ली की हवा हुई 'जहरीली', लागू हुआ GRAP-1
Princy Sharma
2025/05/17 09:43:55 IST
स्टेज-1 ग्रैप लागू
शुक्रवार को, CAQMने दिल्ली-NCR में हवा की गुणवत्ता बिगड़ने पर तुरंत प्रभाव से GRAP के Stage-I को लागू कर दिया. अब यह पूरे एनसीआर में प्रभावी होगा.
Credit: Pinterestदिल्ली हवा की क्वालिटी
हवा की क्वालिटी 'खराब' (poor) कैटेगरी में पहुंचने के बाद, इस कदम को उठाया गया. इससे प्रदूषण स्तर में और इजाफा हो सकता है, इसलिए तुरंत एक्शन लिया गया.
Credit: Pinterestसख्त कदम उठाए जाएंगे
Stage-I के तहत, सभी एजेंसियों को वायु गुणवत्ता के बिगड़ने से रोकने के लिए कड़े कदम उठाने होंगे. इसमें धूल नियंत्रण, प्रदूषण फैलाने वाली गतिविधियों पर प्रतिबंध और लगातार निगरानी शामिल है.
Credit: Pinterestरखी जाएगी कड़ी नजर
अधिकारियों को निर्माण स्थलों, कूड़ा जलाने, और औद्योगिक उत्सर्जन पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है, ताकि पार्टिकुलेट मैटर और अन्य प्रदूषकों को नियंत्रित किया जा सके.
Credit: PinterestCAQM
CAQM ने सभी संबंधित एजेंसियों को वायु प्रदूषण नियंत्रण नीति के तहत धूल को दबाने और वाहनों से उत्सर्जन घटाने के उपायों को लागू करने का निर्देश दिया है.
Credit: Pinterestसार्वजनिक परिवहन की सलाह
नागरिकों से कहा गया है कि वे बाहर जाने से बचें, निजी वाहन का इस्तेमाल कम करें और सार्वजनिक परिवहन का विकल्प अपनाएं, ताकि प्रदूषण को घटाया जा सके.
Credit: Pinterestसर्दियों में प्रदूषण और बढ़ेगा
CAQM ने कहा कि सर्दियों के महीनों में वायु गुणवत्ता और खराब हो सकती है, इसलिए अब से ही सक्रिय कदम उठाने की जरूरत है.
Credit: PinterestStage-II
अगर हवा की गुणवत्ता में जल्द सुधार नहीं होता है, तो Stage-II या उससे ऊपर के कदम उठाए जा सकते हैं, जिससे स्थिति और गंभीर हो सकती है.
Credit: Pinterestसभी को बनाना होगा जागरूक
अधिकारियों ने सभी नागरिकों और संस्थाओं को इस समस्या से निपटने के लिए सक्रिय और जागरूक रहने की अपील की है. वायु गुणवत्ता की स्थिति पर नजर रखी जाएगी और हर कदम उसी के अनुरूप उठाए जाएंगे.
Credit: Pinterest