menu-icon
India Daily

दिल्ली से हटाई गईं GRAP-4 की पाबंदियां, धूप, हवा से AQI में हुआ मामूली सुधार

दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में सुधार के बाद GRAP-4 की सख्त पाबंदियां हटा ली गई हैं. AQI 'सीवियर' से घटकर 'पुअर' श्रेणी में पहुंचा है, हालांकि आने वाले दिनों में फिर बिगड़ने की आशंका जताई गई है.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
दिल्ली से हटाई गईं GRAP-4  की पाबंदियां, धूप, हवा से AQI में हुआ मामूली सुधार
Courtesy: social media

नई दिल्ली: लगातार कई दिनों तक गंभीर प्रदूषण से जूझने के बाद दिल्ली को कुछ राहत मिली है. तेज हवाओं और अनुकूल मौसम के कारण राजधानी की हवा की गुणवत्ता में सुधार दर्ज किया गया है. 

इसी के चलते वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने GRAP-4 के तहत लागू सख्त प्रतिबंधों को हटा लिया है. हालांकि प्रशासन ने साफ किया है कि यह राहत अस्थायी हो सकती है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है.

हवा की गुणवत्ता में सुधार

CAQM की ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) उप-समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि दिल्ली क्षेत्र की हवा में उल्लेखनीय सुधार हुआ है. बुधवार को राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 271 दर्ज किया गया, जो ‘पुअर’ श्रेणी में आता है. इससे पहले AQI 450 के पार चला गया था, जिसे ‘सीवियर’ माना जाता है. अधिकारियों ने बताया कि तेज हवाओं ने प्रदूषक तत्वों को फैलाने में अहम भूमिका निभाई.

GRAP-4 क्यों लगाया गया था

13 दिसंबर को दिल्ली में AQI के 450 से ऊपर पहुंचने के बाद GRAP-4 लागू किया गया था. इसके तहत निर्माण गतिविधियों पर रोक, डीजल वाहनों पर सख्ती, पुराने वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध और कई अन्य कड़े कदम उठाए गए थे. उद्देश्य यह था कि हवा में मौजूद खतरनाक कणों को कम किया जा सके और लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव को रोका जा सके.

कौन-सी पाबंदियां हटीं, क्या जारी रहेगा

GRAP-4 हटने के बाद पुराने वाहन, जिन्हें अस्थायी रूप से सड़कों से हटाया गया था, अब दोबारा चल सकेंगे. हालांकि GRAP-1 से GRAP-3 तक के सभी प्रतिबंध फिलहाल लागू रहेंगे. इसका मतलब है कि धूल नियंत्रण, कूड़ा जलाने पर रोक और अन्य एहतियाती उपाय जारी रहेंगे, ताकि प्रदूषण दोबारा खतरनाक स्तर तक न पहुंचे.

मौसम विभाग की चेतावनी

राहत के बीच मौसम विभाग और आईआईटीएम के पूर्वानुमान ने चिंता भी बढ़ाई है. रिपोर्ट के अनुसार आने वाले दिनों में हवाओं की रफ्तार धीमी पड़ सकती है, जिससे AQI फिर से बढ़ने की आशंका है. CAQM ने स्पष्ट किया है कि हालात बिगड़ने पर कड़े कदम दोबारा लागू किए जा सकते हैं और सभी संबंधित एजेंसियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.

स्कूल और आम जनजीवन पर असर

GRAP-4 के दौरान दिल्ली सरकार ने कक्षा 11 तक के स्कूलों को हाइब्रिड मोड में चलाने के निर्देश दिए थे. अब प्रतिबंध हटने के बाद स्कूलों को लेकर आगे की स्थिति पर विचार किया जा रहा है. प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे निजी सावधानियां बरतें, सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें और प्रदूषण नियंत्रण में सहयोग दें, ताकि यह राहत लंबे समय तक बनी रह सके.