'कांवड़ यात्रा रूट पर कहां से आए कांच के टुकड़े', मंत्री कपिल मिश्रा के ट्वीट का दिल्ली पुलिस ने दिया जवाब

बीती रात दिल्ली के दिलशाद गार्डन के जुल्फे बंगाल नामक इलाके के एक कांवड़ यात्रा रूट से एक वीडियो सामने आया था जिसमें कांवड़ मार्ग पर बड़ी मात्रा में कांच के टुकड़े बिखरे हुए दिखाई दे रहे थे.

Sagar Bhardwaj

एक दिन पहले दिल्ली के दिलशाद गार्डन में कांवड़ यात्रा के मार्ग कांच के टुकड़ों बिखरे पड़े थे. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसके बाद स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं इस पर चिंता व्यक्त की थी. दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर इस घटना की जानकारी साझा की थी, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की. 

पुलिस ने बताया कि यह कृत्य जानबूझकर नहीं किया गया बल्कि कांच ले जाने के दौरान यह कांच टूट गया और उसके टुकड़े सड़क पर बिखर गए. पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए कहा, "12 जुलाई को लोक निर्माण विभाग (PWD) के एक जूनियर इंजीनियर (JE) की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया. एक ई-रिक्शा, जो उत्तर प्रदेश के शालीमार गार्डन से सीलमपुर तक कुल 19 कांच ले जा रहा था, की पहचान कर ली गई है. गंतव्य तक पहुंचने के दौरान कांच टूट गए. रिक्शा चालक का नाम कुसुम पाल है, जिसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है."

दुर्घटना या इरादतन
पुलिस ने कहा कि पूछताछ में पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कि ई-रिक्शा के क्षेत्र से गुजरते समय कांच कैसे छोटे-छोटे टुकड़ों में टूट गया और क्या इस घटना के पीछे कोई मकसद है

जुल्फे बंगाल का मामला
बता दें कि बीती रात दिल्ली के दिलशाद गार्डन के जुल्फे बंगाल नामक इलाके के एक कांवड़ यात्रा रूट से एक वीडियो सामने आया था जिसमें कांवड़ मार्ग पर बड़ी मात्रा में कांच के टुकड़े बिखरे हुए दिखाई दे रहे थे. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना और मंत्री कपिल मिश्रा ने कांच के टुकड़ों के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था.