दिल्ली के फेमस गफ्फार मार्केट में लगी भयानक आग, बचाव कार्य में जुटी फायर ब्रिगेड टीम
दिल्ली के फेमस गफ्फार मार्केट में आज आग लग गई. हालांकि इस घटना में अभी तक किसी तरह की हताहत की कोई सूचना नहीं मिली है. घटनास्थल पर बचाव के लिए दमकल की गाड़ियां पहुंच चुकी है. पुलिस ने बताया कि हालात पर काबू पाने की पूरी कोशिश की जा रही है.
Gaffar Market Fire: दिल्ली के करोल बाग इलाके के फेमस गफ्फार मार्केट में आग लगने की खबर है. घटनास्थल पर दमकल की गाड़ियां भी पहुंच चुकी है. दिल्ली पुलिस हालात पर काबू पाने की कोशिश में जुटी है. हालांकि अभी अधिक जानकारी सामने नहीं आई है.
अग्निशमन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आग दोपहर लगभग 12 बजे लगी थी. हालांकि अभी इसका सही कारण पता नहीं चल पाया है. साथ ही किसी भी तरह के कोई हताहत होने की कोई आधिकारिक जानकारी भी नहीं दी गई है.
बचाव कार्य में जुटी टीम
गफ्फार मार्केट अपने सस्ते सामानों के लिए प्रसिद्ध है. हालांकि यहां के पेचीदा रास्तों की वजह से नुकसान की अधिक संभावना है. हालांकि अग्निशमन सेवा ने हालात के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि घटनास्थल पर अंदर कोई फंसा नहीं था. इससे पहले भी 12 जून को करोल बाग इलाके में आग लगी थी. जिसे बुझाने के लिए लगभग 40 दमकल गाड़ियों की मदद लेनी पड़ी थी. दमकल विभाग ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था. ऐसे में कुछ ही महीनों के भीतर दूसरी इस तरह की घटना से व्यापारियों को काफी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है.
पहाड़गंज में आधी रात लगी थी आग
दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में भी कुछ दिनों पहले आग लगने की घटना सामने आई थी. इलाके के एक शॉपिंग मॉल में आग लगने की वजह से आधी रात अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही सात दमकल गाड़ियां आग बुझाना शुरू कर चुकी थी. साथ ही साथ बचाव कार्य भी चलाए गए थे. इस घटना में दमकल विभाग की टीम ने कुल 6 लोगों की जान बचाई थी. बाद में इस मामले की जांच में पता चला कि आग बिजली के शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत की कोई जानकारी नहीं मिली थी. आज गफ्फार मार्केट में भी लगी आग में किसी तरह की हताहत की अबतक कोई जानकारी नहीं मिली है. अधिक जानकारी की प्रतिक्षा जारी है.
और पढ़ें
- गांधीजी के सिर पर भाजपा टोपी और गले में BJP के कमल निशाना वाला पट्टा, मचा भारी बवाल, RJD ने गंगाजल से कराया स्नान
- Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Trailer: इस दशहरा मचेगा धमाल, वरुण धवन और जाह्नवी कपूर लेकर आए कॉमेडी और भरपूर ड्रामा, ट्रेलर आउट
- दिल्ली के फेमस गफ्फार मार्केट में लगी भयानक आग, बचाव कार्य में जुटी फायर ब्रिगेड टीम