Rastrapati Bhavan Fire: राष्ट्रपति भवन परिसर में लगी आग, दमकल के गाड़ियों ने लपटों पर पाया काबू
Rastrapati Bhavan Fire: मंगलवार को नर्मदा अपार्टमेंट्स के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित फ्लैट नंबर 19 में आग लग गयी. हालांकि तुरंत ही आग पर काबू पा लिया गया.
Rastrapati Bhavan Fire: दिल्ली के रायसीना हिल्स इलाके में राष्ट्रपति भवन परिसर में आग लगने की खबर से सनसनी मच गयी. दरअसल मंगलवार को नर्मदा अपार्टमेंट्स के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित फ्लैट नंबर 19 में आग लग गयी. हालांकि तुरंत ही आग पर काबू पा लिया गया. हादसे में किसीके हताहत होने की सूचना नहीं है.
राष्ट्रपति भवन परिसर में आग लगने की खबर से प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर 15 मिनट में ही काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति भवन परिसर में दो मंजिला बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर में स्थित फ्लैट के घरेलू सामान में आग लगी थी. जिस जगह ये हादसा हुआ, वहां राष्ट्रपति भवन का गेट नंबर 31 पड़ता है. हालांकि कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया. इस हादसे में किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है.