menu-icon
India Daily

दिल्ली वालों के खिलाफ 'फूड साजिश'! वीडियो में देखें 3,700 लीटर मिलावटी घी खिलाने की कैसे की थी तैयारी

दिल्ली में ऐसी वारदात सामने आई है जिसे सुनकर आपके होश उड़ सकते है. जी हां हाल ही में क्राइम ब्रांच ने दिल्ली में नकली घी बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़ किया है.

antima
Edited By: Antima Pal
दिल्ली वालों के खिलाफ 'फूड साजिश'! वीडियो में देखें 3,700 लीटर मिलावटी घी खिलाने की कैसे की थी तैयारी
Courtesy: x

राजधानी दिल्ली में स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. त्योहारों के सीजन में बढ़ती मांग के बीच क्राइम ब्रांच ने एक बड़ा खुलासा किया है. बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में छिपकर चल रही नकली देसी घी बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारकर पुलिस ने धंधेबाजों के होश उड़ा दिए. 

मौके से करीब 3,700 लीटर मिलावटी घी, कच्चा माल, मिक्सिंग मशीनें और फर्जी ब्रांडेड पैकिंग सामग्री बरामद की गई. इस कार्रवाई में फैक्ट्री चलाने वाले दो मुख्य आरोपी धर दबोचे गए. यह घटना उपभोक्ताओं के लिए चेतावनी की घंटी है, क्योंकि नकली घी से कैंसर, पाचन समस्याएं और हृदय रोग जैसी बीमारियां हो सकती हैं. 

धड़ल्ले से बन रहा था नकली घी

जानकारी के मुताबिक 29 अक्टूबर की शाम को क्राइम ब्रांच की ईस्टर्न रेंज-I टीम को गुप्त टिप मिली थी. सूचना थी कि बवाना के एक गोदामनुमा फैक्ट्री में बड़े पैमाने पर नकली घी तैयार हो रहा है. यह घी वनस्पति तेल, रिफाइंड ऑयल, रासायनिक रंग, खुशबू वाले एसेंस और सस्ते वसा पदार्थों से मिलाकर बनाया जा रहा था. 

आरोपी इसे नामी ब्रांड्स जैसे अमूल, मदर डेयरी या पतंजलि के फर्जी लेबल लगाकर बाजार में बेचने की तैयारी कर रहे थे. पुलिस टीम ने तुरंत छापा मारा. फैक्ट्री पहुंचते ही दो संदिग्ध मिले, जो घी मिक्स करने में जुटे थे. दोनों ने हड़बड़ा कर सफाई दी, लेकिन सबूतों के सामने टिक न सके.

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सतेंद्र (44 वर्ष) निवासी सोनीपत, हरियाणा और परवीन (29 वर्ष) निवासी बख्तावाड़ गांव रोहतक, हरियाणा के रूप में हुई. पूछताछ में उन्होंने कबूला कि यह धंधा पिछले कई महीनों से फल-फूल रहा था. सतेंद्र मास्टरमाइंड था, जो हरियाणा से कच्चा माल लाकर दिल्ली में प्रोसेसिंग करता था और परवीन उसका साथी था, जो पैकिंग और डिस्ट्रीब्यूशन संभालता था.

पुलिस ने फैक्ट्री से न सिर्फ 3,700 लीटर तैयार घी जब्त किया, बल्कि 500 लीटर से ज्यादा वनस्पति तेल, 200 खाली टिन, सीलिंग मशीन, स्टोव, सिलेंडर और सैकड़ों फर्जी स्टिकर्स भी बरामद किए.