DU Professor Dr. Pratyush Vatsala: दिल्ली यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर का क्लारूम की दीवारों को गोबर से लेपना का वीडियो वायरल

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लक्ष्मीबाई कॉलेज की प्रिंसिपल प्रत्यूष वत्सला क्लासरूम की दीवारों पर गाय के गोबर का लेप लगा रही हैं.

Twitter
Princy Sharma

Teacher Coats Classroom With Cow Dung: सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लक्ष्मीबाई कॉलेज की प्रिंसिपल प्रत्यूष वत्सला क्लासरूम की दीवारों पर गाय के गोबर का लेप लगा रही हैं. DU के अशोक विहार स्थित कॉलेज का यह वीडियो एक रिसर्च स्टडी का हिस्सा था. इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया बहस भी छिड़ गई है. 

वीडियो में  प्रिंसिपल प्रत्यूष वत्सला  कॉलेज के कर्मचारियों की मदद से सी ब्लॉक में एक कक्षा की दीवारों पर गाय का गोबर लगाती हुई दिखाई दे रही हैं. प्रिंसिपल द्वारा खुद शिक्षकों के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप में साझा किए गए फुटेज में उन्हें यह समझाते हुए दिखाया गया है कि इस प्रयास का उद्देश्य देसी तरीके क्लासरूम को ठंडा रखना होता है. 

प्रिंसिपल ने बताया कारण

वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'जिनकी कक्षाएं यहां हैं, उन्हें जल्द ही ये कमरे नए रूप में मिलेंगे. आपके शिक्षण अनुभव को सुखद बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं. यह रिसर्च का हिस्सा है. प्रिंसिपल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह एक्सपेरिमेंट एक रिसर्च प्रोजेक्ट का हिस्सा है जो फैकल्टी की मदद से किया है. ने उनमें से एक को खुद लेपित किया क्योंकि प्राकृतिक मिट्टी को छूने से कोई नुकसान नहीं है. कुछ लोग पूरी जानकारी जाने बिना गलत सूचना फैला रहे हैं.'

वीडियो हुआ वायरल

इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @tyagivinit7 नाम के अकाउंट पर पोस्ट किया है. कॉलेज की बात करें तो 1965 में स्थापित और झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के नाम पर, यह कॉलेज अशोक विहार में स्थित है और दिल्ली सरकार के अधीन संचालित होता है. कॉलेज में पांच ब्लॉक शामिल हैं, जिनमें से हाल ही में शुरू की गई पहल उनमें से एक पर केंद्रित है.