दिल्ली के इन 3 लग्जरी मॉल में लगने वाला है ताला! कस्टमर और दुकानदारों को आ रही दिक्कत, जानें क्या है बंद होने की वजह
Delhi Mall News: दक्षिणी दिल्ली के प्रसिद्ध मॉल डीएलएफ प्रोमेनेड, डीएलएफ एम्पोरियो और एम्बिएंस मॉल पानी की भारी कमी से जूझ रहे हैं. पानी की आपूर्ति रुकने से टॉयलेट बंद और रेस्त्रां संचालन प्रभावित हो गए हैं. अगर जल आपूर्ति जल्द ठीक नहीं हुई, तो मॉल्स को बंद करना पड़ सकता है.
Delhi Malls May Shut Down Delhi: दक्षिणी दिल्ली के तीन सबसे मशहूर मॉल डीएलएफ प्रोमेनेड, डीएलएफ एम्पोरियो और वसंत कुंज स्थित एम्बिएंस मॉल पानी की भारी कमी के कारण गंभीर संकट में हैं. मशहूर हस्तियों, विदेशी पर्यटकों और उच्च-स्तरीय खरीदारों को आकर्षित करने के लिए जाने जाने वाले ये लग्जरी शॉपिंग सेंटर पहली बार एक अभूतपूर्व संकट का सामना कर रहे हैं जिससे उन्हें बंद करना पड़ सकता है.
दिल्ली जल बोर्ड की ओर से पानी की आपूर्ति कई दिनों से बाधित है, जिससे मॉल्स में लगभग पानी ही नहीं बचा है. इससे ग्राहकों और व्यवसायों दोनों के लिए बड़ी समस्याएं पैदा हो रही हैं. मॉल के 70% शौचालय बंद हो चुके हैं और रेस्टोरेंट को खाने-पीने की चीजें परोसने में बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. कई रेस्टोरेंट को बर्तन साफ करने या पानी परोसने जैसी सेवाएं कम करनी पड़ी हैं या बंद भी करनी पड़ी हैं. एक रेस्टोरेंट संचालक ने बताया, 'हमारे पास सफाई या स्वच्छता बनाए रखने के लिए भी पर्याप्त पानी नहीं है. ग्राहकों को ठीक से सेवा देना असंभव होता जा रहा है.'
मॉल जल्द ही बंद हो सकते हैं
अगर अगले दो-तीन दिनों में पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो मॉल अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि उन्हें अपने दरवाजे बंद करने पड़ सकते हैं. यह कारोबार के लिए एक बड़ा झटका होगा, जिससे लाखों का नुकसान होगा और हजारों नौकरियां खतरे में पड़ जाएंगी. दिल्ली जल बोर्ड ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि पानी की आपूर्ति कब बहाल होगी और अंदरूनी सूत्रों को डर है कि अगर तुरंत समाधान नहीं किया गया तो समस्या और भी बदतर हो सकती है.
दिवाली बस कुछ ही हफ्ते दूर
इस संकट का समय इससे बुरा नहीं हो सकता था. दिवाली, साल का सबसे व्यस्त शॉपिंग सीजन बस कुछ ही हफ्ते दूर है, मॉल त्योहारों की भारी भीड़ की तैयारी कर रहे थे. अब, पानी की कमी के कारण, दुकानदारों को बुनियादी सेवाएं भी चलाने में मुश्किल हो रही है. एक स्टोर मैनेजर ने कहा, 'हम त्योहारों के मौसम के लिए पूरी तरह तैयार थे, लेकिन अब हम मुश्किल से ही काम चला पा रहे हैं.'
और पढ़ें
- Trump Peace Deal: 'मैं युद्ध सुलझाने में माहिर हूं...', अफगान-पाक तनाव पर बोले ट्रंप; आठ युद्धों में सीजफायर का किया दावा
- शांति वार्ता के लिए ट्रंप इजरायल हुए रवाना, कहा- ‘गाजा युद्ध खत्म हो चुका है’
- कभी वकील बनने का देखा था सपना, फिर ऐसा क्या हुआ जो रातों-रात सुपरस्टार बन गया ये एक्टर, पहचाना क्या?