New Year 2026 New Year

घने कोहरे की चादर में लिपटी दिल्ली, ठंड ने तोड़ा 6 साल का रिकॉर्ड; IMD ने अगले 3 दिनों के लिए येलो अलर्ट किया जारी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सर्दी का सितम जारी है. बुधवार को भी दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ी. घने कोहरे ने जनजीवन प्रभावित किया. पूरी राजधानी सुबह से ही कोहरे की मोटी परत में ढकी रही, जिसकी वजह से सूरज ठीक से निकल नहीं पाया.

Anuj

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सर्दी का सितम जारी है. बुधवार को भी दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ी. घने कोहरे ने जनजीवन प्रभावित किया. पूरी राजधानी सुबह से ही कोहरे की मोटी परत में ढकी रही, जिसकी वजह से सूरज ठीक से निकल नहीं पाया.

कुछ जगहों पर सीवियर कोल्ड डे जैसी स्थिति

धूप न निकलने के कारण दिन के तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई और लोगों को दिनभर ठंड का अहसास होता रहा. मौसम इतना ठंडा रहा कि कई इलाकों में कोल्ड डे और कुछ जगहों पर सीवियर कोल्ड डे जैसी स्थिति देखने को मिली. मौसम विभाग के अनुसार, 6 साल में बुधवार का दिन दिसंबर का सबसे ठंडा दिन के रूप में दर्ज किया गया.

6 साल का टूटा रिकॉर्ड

भारतीय मौसम विभाग (IMD) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में बुधवार को अधिकतम तापमान सिर्फ 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य तापमान से करीब 6.2 डिग्री कम है. इससे पहले दिसंबर 2019 में 29 तारीख को अधिकतम तापमान 13.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. इस लिहाज से बुधवार का दिन न सिर्फ दिसंबर का बल्कि इस मौसम का भी सबसे ठंडा दिन माना जा रहा है.

कहां रही कोल्ड डे की स्थिति

मौसम विज्ञान के अनुसार, जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम हो और अधिकतम तापमान सामान्य से 4.5 से 6.5 डिग्री कम हो, तो उसे कोल्ड डे कहा जाता है. वहीं, अगर अधिकतम तापमान सामान्य से 6.5 डिग्री से ज्यादा कम हो जाए, तो उसे सीवियर कोल्ड डे यानी गंभीर शीत दिवस माना जाता है. बुधवार को सफदरजंग, रिज और आयानगर में कोल्ड डे की स्थिति रही, जबकि पालम और लोधी रोड इलाकों में सीवियर कोल्ड डे दर्ज किया गया.

अलग-अलग इलाकों में कैसा रहा तापमान?

दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में तापमान काफी नीचे चला गया. सफदरजंग में अधिकतम तापमान 14.2 डिग्री, पालम में 13.6 डिग्री, लोधी रोड में 13.4 डिग्री, रिज में 13.8 डिग्री और आयानगर में 13.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान भी गिरकर सफदरजंग में 6.4 डिग्री और लोधी रोड में 6.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.

येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के असर से गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई है. और साथ ही सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की आशंका है. ठंड और कोहरे को देखते हुए IMD ने अगले तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में और ज्यादा ठंड बढ़ने की संभावना है.

यातायात पर पड़ा असर

घने कोहरे का सबसे ज्यादा असर हवाई और रेल सेवाओं पर पड़ा. दिल्ली एयरपोर्ट पर लगभग 150 उड़ानें रद्द करनी पड़ी, जबकि कुछ उड़ानों के रास्ते बदले गए. यात्रियों को अपनी यात्रा से पहले एयरलाइंस से जानकारी लेने की सलाह दी गई है. वहीं, कोहरे के कारण करीब 100 से ज्यादा ट्रेनें देरी से पहुंचीं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.