menu-icon
India Daily

कम बजट में मनाना है न्यू ईयर 2026? दिल्ली की ये 10 जगहें आपका जश्न बना देंगी यादगार

नए साल 2026 पर दिल्ली में जश्न मनाने के लिए महंगे होटल जरूरी नहीं. राजधानी में कई ऐसी सुरक्षित, साफ और बजट-फ्रेंडली जगहें हैं, जहां परिवार और दोस्तों के साथ यादगार पल बिताए जा सकते हैं.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
कम बजट में मनाना है न्यू ईयर 2026? दिल्ली की ये 10 जगहें आपका जश्न बना देंगी यादगार
Courtesy: SOCIAL MEDIA

नई दिल्ली: नया साल आते ही हर किसी के मन में जश्न का ख्याल होता है, लेकिन बढ़ते खर्च कई बार प्लान बिगाड़ देते हैं. अगर आप दिल्ली में रहते हैं या यहां नया साल मनाने की सोच रहे हैं, तो खुश हो जाइए. 

राजधानी में कई ऐसी जगहें हैं जहां बिना ज्यादा पैसे खर्च किए भी न्यू ईयर सेलिब्रेशन खास बन सकता है. ये लोकेशन न सिर्फ किफायती हैं, बल्कि सुरक्षित, साफ-सुथरी और हर उम्र के लोगों के लिए उपयुक्त भी हैं.

हरियाली और सुकून पसंद करने वालों के लिए

अगर आप नए साल की शुरुआत शांति और प्रकृति के बीच करना चाहते हैं, तो बंसल पार्क, सुंदर नर्सरी और गार्डन ऑफ फाइव सेंस बेहतरीन विकल्प हैं. यहां हरियाली, साफ रास्ते और खुला माहौल मिलता है. सुबह की सैर, हल्की-फुल्की बातचीत और फोटो क्लिक करने के लिए ये जगहें जेब पर भारी भी नहीं पड़तीं.

घूमना, देखना और सीखना साथ-साथ

भारत दर्शन पार्क और प्रधानमंत्री संग्रहालय गार्डन उन लोगों के लिए खास हैं जो घूमते हुए कुछ नया जानना चाहते हैं. भारत दर्शन पार्क में देश के प्रमुख स्मारकों की झलक मिलती है, जबकि पीएम संग्रहालय गार्डन में इतिहास और तकनीक का अनोखा मेल देखने को मिलता है. यहां ‘सेल्फी विद पीएम’ जैसे डिजिटल अनुभव भी लोगों को आकर्षित करते हैं.

दिल्ली की पहचान वाले जश्न

न्यू ईयर सेलिब्रेशन की बात हो और इंडिया गेट व कनॉट प्लेस का जिक्र न हो, ऐसा कैसे हो सकता है. इंडिया गेट पर खुली हवा, रौशनी और उत्सव जैसा माहौल मिलता है. वहीं, कनॉट प्लेस में स्ट्रीट फूड, कैफे और हलचल भरा वातावरण नए साल की रात को खास बना देता है, वो भी सीमित बजट में.

आध्यात्म और संस्कृति का रंग

अगर आप नए साल की शुरुआत शांति और सकारात्मक ऊर्जा के साथ करना चाहते हैं, तो अक्षरधाम मंदिर और दिल्ली हाट सही विकल्प हैं. अक्षरधाम की भव्यता और शांति मन को सुकून देती है. दिल्ली हाट में लोक कला, हस्तशिल्प और देसी खाने का मजा एक साथ मिलता है, जो हर उम्र के लोगों को पसंद आता है.

परिवार और बच्चों के साथ खास समय

दिल्ली चिड़ियाघर नए साल की सुबह परिवार के साथ समय बिताने के लिए अच्छा विकल्प है. यहां बच्चे जानवरों को देखकर खुश होते हैं और बड़ों को प्रकृति के बीच सुकून मिलता है. कम खर्च में पूरा दिन यादगार बन जाता है, यही इसकी सबसे बड़ी खासियत है.