menu-icon
India Daily

Delhi Weather Update: दिल्ली में मानसून की दस्तक से छाई ठंडक, मौसम विभाग ने अगले 6 दिन के लिए तूफान का अलर्ट जारी किया

Delhi Weather Update: सोमवार को तेज बारिश में लोग भीगते नजर आए, इंडिया गेट पर पर्यटक पेड़ के नीचे शरण लेते दिखे. न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री गिरकर जून का सबसे कम 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे मौसम ठंडा हो गया.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Delhi Weather Update
Courtesy: social media

Delhi Weather Update: राजधानी दिल्ली में आखिरकार मानसून की एंट्री हो गई है और इसके साथ ही लोगों को भीषण गर्मी और उमस से बड़ी राहत मिली है. सोमवार सुबह से ही हल्की से मध्यम बारिश ने पूरे शहर को तरबतर कर दिया. इंडिया गेट पर लोग बारिश में भीगते हुए नजर आए तो कई पर्यटक तेज बारिश से बचने के लिए पेड़ों के नीचे शरण लेते दिखे. मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को अधिकतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 30.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

सोमवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस साल जून महीने का सबसे कम तापमान रहा. इसमें 3.9 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. रिज क्षेत्र में कम से कम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पालम में अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. यह जानकारी मौसम विभाग द्वारा दी गई है, जो तापमान की निगरानी करता है. लोधी रोड, आया नगर और रिज में भी तापमान में कमी देखी गई.

1 से 6 जुलाई तक मौसम विभाग का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग ने 1 जुलाई से 6 जुलाई तक दिल्ली और आसपास के इलाकों में आंधी, तूफान और बारिश की संभावना जताई है. हालांकि अभी तक येलो अलर्ट जारी नहीं किया गया है, लेकिन लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. सोमवार को सुबह 8:30 बजे से अगले दिन सुबह तक कुल 14 मिमी बारिश दर्ज की गई.

साल का सबसे कम AQI

बारिश के कारण दिल्ली की हवा में भी सुधार देखा गया. सोमवार को साल का सबसे कम वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 65 रिकॉर्ड किया गया, जो कि ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है. रविवार की तुलना में यह 18 अंक कम है. सीपीसीबी के अनुसार, बुधवार तक हवा की गुणवत्ता ऐसी ही बनी रहने की संभावना है. एनसीआर में नोएडा का एक्यूआई 64, गाजियाबाद 55 और ग्रेटर नोएडा 62 रहा. सबसे साफ हवा गुरुग्राम में दर्ज की गई जहां AQI सिर्फ 51 रहा.