दिल्ली दंगा मामले में सुप्रीम कोर्ट में चार्जशीट दाखिल, सत्ता परिवर्तन की थी साजिश-दिल्ली पुलिस
पुलिस ने कहा कि इस साजिश के तहत देशभर में हिंसा फैलाने की कोशिश हुई, जिसमें उत्तर प्रदेश, असम, पश्चिम बंगाल, केरल और कर्नाटक जैसे राज्य भी शामिल थे.
नई दिल्ली: दिल्ली दंगों को लेकर पुलिस ने 177 पनों की चार्जशीट दाखिल कर दिया है. दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में 177 पन्नों का अपना हलफनामा दाखिल किया. इस हलफनामे में दिल्ली पुलिस ने गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस ने कहा कि 2020 के दिल्ली दंगे साजिश के चलते हुआ था.
पुलिस के मुताबिक, जांच में मिले गवाहों के बयान, दस्तावेज और तकनीकी सबूतों से पता चलता है कि यह दंगे नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ विरोध को हथियार बनाकर योजनाबद्ध तरीके से कराए गए थे. पुलिस का दावा है कि इस दिल्ली दंगे का मास्टरमाइंड उमर खालिद था.
पुलिस ने कहा कि इस साजिश के तहत देशभर में हिंसा फैलाने की कोशिश हुई, जिसमें उत्तर प्रदेश, असम, पश्चिम बंगाल, केरल और कर्नाटक जैसे राज्य भी शामिल थे. उमर खालिद और शरजील इमाम साजिशकर्ता बताया गया है. दरअसल, दिल्ली में फरवरी 2020 में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान 23 से 26 फरवरी तक हिंसा भड़क गई थी. जिसमें 53 लोगों की मौत हुई और सैकड़ों घायल हुए थे.
आरोपी बार-बार झूठी याचिकाएं दाखिल कर रहे
दिल्ली पुलिस की ओर से सुप्रीम कोर्ट में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता, वकील रजत नायर और ध्रुव पांडे पेश हो रहे हैं. पुलिस ने अदालत में कहा कि आरोपी बार-बार झूठी याचिकाएं दाखिल कर रहे हैं, ताकि केस की सुनवाई में देरी हो. यह न्याय प्रक्रिया में रुकावट डालने जैसा है. सुप्रीम कोर्ट अब पुलिस के इस हलफनामे पर सुनवाई करेगा. अपने इस हलफनामे में पुलिस ने कहा है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ जनविरोध को हथियार की तरह इस्तेमाल किया गया.
भारत की संप्रभुता और अखंडता पर चोट
पुलिस के अनुसार, इस पूरे अभियान का उद्देश्य भारत की संप्रभुता और अखंडता पर चोट करना था. दिल्ली पुलिस ने शीर्ष अदालत को बताया कि यह हिंसा सिर्फ दिल्ली तक सीमित नहीं थी. इसी तरह की हिंसा का पैटर्न उत्तर प्रदेश, असम, पश्चिम बंगाल, केरल और कर्नाटक सहित कई राज्यों में भी देखने को मिला. पुलिस ने इसे राष्ट्रव्यापी संगठित हिंसा का एक पैटर्न बताया है.
पुलिस का दावा है कि उमर खालिद, शरजील समेत अन्य आरोपियों ने न्यायिक प्रक्रिया का दुरुपयोग किया. चार्जशीट में खालिद का नाम कई बार आया है. हलफनामे में दिल्ली पुलिस ने कुछ आरोपियों जिनमें उमर खालिद, शरजील इमाम जैसे नाम शामिल हैं पर न्यायिक प्रक्रिया के दुरुपयोग का आरोप लगाया है.