दिल्ली आतंकी हमले में NIA को मिली बड़ी कामयाबी, फरीदाबाद से सातवां आरोपी सोयब गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दिल्ली में लाल किले के बाहर हुए कार बम हमले से जुड़े सातवें आरोपी सोयब को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया.

x
Reepu Kumari

नई दिल्ली:  दिल्ली के लाल किले के पास 10 नवंबर को हुए कार ब्लास्ट ने देश को दहलाकर रख दिया था. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दिल्ली में लाल किले के पास हुए आतंकी कार बम विस्फोट मामले में सोयब को गिरफ्तार किया है. एजेंसी का कहना है कि सोयब ने आतंकवादी उमर उन नबी की मदद की थी. यह गिरफ्तारी इस मामले की सातवीं है. एनआईए इस हमले के पीछे छिपी पूरी साजिश का पता लगाने के लिए देशभर में लगातार जांच और छापेमारी कर रही है. इस हमले ने राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा को लेकर एक बार फिर अलर्ट जारी कर दिया है.

एनआईए ने अब तक छह अन्य प्रमुख सहयोगियों को गिरफ्तार किया है और आत्मघाती बम हमले में शामिल अन्य लोगों की पहचान करने के प्रयास तेज कर दिए हैं. विभिन्न राज्यों में पुलिस के साथ समन्वय में अभियान जारी है ताकि आतंकवादियों के नेटवर्क को पूरी तरह उजागर किया जा सके.

कहां से हुई गिरफ्तारी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने सोयब को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है. उस पर आतंकवादी उमर उन नबी को पनाह देने का आरोप है. सोयब ने कार बम विस्फोट से पहले उन नबी को रसद सहायता भी प्रदान की थी. इस मामले में यह सातवीं गिरफ्तारी है. एनआईए हमले के पीछे की पूरी साजिश का पता लगाने के लिए अपनी जांच जारी रखे हुए है.

छापेमारी जारी 

एनआईए ने इससे पहले आरसी-21/2025/एनआईएडीएलआई मामले की जांच के दौरान कार बम हमलावर उमर के छह अन्य प्रमुख सहयोगियों को गिरफ्तार किया था. एजेंसी आत्मघाती बम विस्फोट से जुड़े विभिन्न सुरागों की तलाश में जुटी है और इस भीषण हमले में शामिल अन्य लोगों की पहचान और पता लगाने के लिए संबंधित पुलिस बलों के साथ समन्वय में विभिन्न राज्यों में छापेमारी कर रही है. इस घातक आतंकी हमले के पीछे की पूरी साजिश का पर्दाफाश करने के प्रयास जारी हैं.

राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रभाव

इस हमले और गिरफ्तारी ने राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. एनआईए की कार्रवाई से आतंकवाद के खिलाफ सरकार की सतर्कता और तेज हुई है. जांच से मिलने वाले सबूतों के आधार पर भविष्य में ऐसे हमलों को रोकने की तैयारी की जा रही है.

आगे की कार्रवाई

एनआईए का कहना है कि सोयब की गिरफ्तारी हमले के पीछे की पूरी साजिश उजागर करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. एजेंसी आगे भी छापेमारी और पूछताछ जारी रखेगी ताकि दिल्ली आतंकी हमला मामले के सभी पहलुओं का खुलासा किया जा सके.