Delhi Chhath Puja: दिल्ली में छठ महापर्व की भव्य तैयारी, 1300 से ज्यादा घाटों पर श्रद्धालुओं के लिए किये गए ये इंतजाम
Delhi Chhath Puja: दिल्ली में इस बार छठ पूजा को लेकर 1300 से अधिक घाटों पर भव्य तैयारियां की जा रही हैं. उपराज्यपाल वीके सक्सेना और मंत्री कपिल मिश्रा ने तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि श्रद्धालु पहली बार यमुना तट पर गर्व से पूजा कर सकेंगे. वहीं, AAP ने BJP पर पूर्वांचलियों के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया है.
Delhi Chhath Puja: दिल्ली सरकार ने छठ पूजा के लिए राजधानी के सभी इलाकों में जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस साल दिल्ली में 1300 से अधिक घाटों पर छठ पर्व मनाया जाएगा. अधिकारियों के मुताबिक, घाटों की सफाई, रोशनी, सुरक्षा और सजावट का काम जोर-शोर चल रहा है ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो. गुरुवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना और संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा ने वासुदेव घाट का निरीक्षण किया.
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य समय पर पूरे किए जाएं और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. नगर निगम, सिंचाई, जल बोर्ड और पुलिस विभाग सहित कई एजेंसियों को समन्वय के साथ काम करने के निर्देश दिए गए हैं. संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि इस बार दिल्ली में छठ पूजा का आयोजन अब तक का सबसे बड़ा होगा. उन्होंने कहा कि पहली बार श्रद्धालु यमुना तट पर पूरे सम्मान और गर्व के साथ छठ के व्रत और अनुष्ठान कर सकेंगे.
गर्व और आत्मसम्मान के साथ मनाएंगे त्योहार
कपिल मिश्रा ने कहा कि पहले की सरकार ने पूर्वांचलवासियों का अपमान किया था जब उन्होंने छठ पूजा पर रोक लगाई थी, लेकिन अब लोग गर्व और आत्मसम्मान के साथ त्योहार मनाएंगे. उन्होंने कहा कि छठ पूजा केवल धार्मिक आस्था नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक है. सरकार का प्रयास है कि सभी श्रद्धालुओं को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण में पूजा का अवसर मिले.
AAP नेता ने लगाए आरोप
इस बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर आरोप लगाया है कि उसका पूर्वांचल प्रेम केवल राजनीतिक दिखावा है. AAP नेता और पूर्व विधायक विनय मिश्रा ने कहा कि भाजपा को पूर्वांचलियों की याद सिर्फ चुनावों के समय आती है. उन्होंने कहा कि अन्य समय में भाजपा ने हमेशा पूर्वांचलियों को दिल्ली से दूर करने की कोशिश की है.
तय दिशा-निर्देशों का करें पालन
छठ पूजा के अवसर पर दिल्ली के सभी प्रमुख घाटों पर सफाई, प्रकाश व्यवस्था और चिकित्सा सुविधाओं का प्रबंध किया जा रहा है. प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात करने का निर्णय लिया है. साथ ही, महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष सहायता केंद्र बनाए जाएंगे. दिल्ली सरकार ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे तय दिशा-निर्देशों का पालन करें और यमुना तट पर स्वच्छता बनाए रखें. अधिकारियों ने कहा कि छठ पर्व पर इस बार श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की संभावना है.
और पढ़ें
- Delhi Pollution: दिवाली के बाद दिल्ली की हवा हुई जहरीली, PM2.5 और PM10 ने ली ओजोन की जगह; जानें आज का AQI
- दिल्ली में कब होगी पहली कृत्रिम बारिश? सीएम रेखा गुप्ता ने बता दी तारीख
- दिल्ली एयरपोर्ट पर इलेक्ट्रिक कैटल में छिपा 3 करोड़ का 'गांजा’ बरामद! वीडियो में देखें कैसे फिल्मी स्टाइल में धरा गया तस्कर