AQI Weather

दिल्ली की जहरीली हवा ने एयर प्यूरीफायर को भी बना दिया कोयला! रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो वायरल

दिल्ली में वायु प्रदुषण के हालात कितने भयावह हैं, इसका उदाहरण इंस्टाग्राम पर वायरल हुए एक वीडियो से देखने को मिलता है, जिसमें एयर प्यूरीफायर का फिल्टर कोयल जैसा नजर आ रहा है.

Instagram
Kanhaiya Kumar Jha

नई दिल्ली: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति अपने एयर प्यूरीफायर के फिल्टर को साफ कर रहा है, जो पूरी तरह से काला हो चुका था. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर देवांशु नाम के यूजर ने शेयर किया, जिसमें साफ दिखाई देता है कि दिल्ली की हवा कितनी जहरीली हो गई है. 

वीडियो में व्यक्ति जब फिल्टर को पानी से धोता है, तो गाढ़ी काली धूल निकलती है.  आमतौर पर यह लिंट सफेद या हल्का ग्रे रंग का होता है, लेकिन इसमें सिर्फ कालिख ही नजर आ रही है. 

वीडियो पर लोग दे रहे हैं तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो गया और अब तक इसे करीब 1.15 करोड़ बार देखा जा चुका है, जबकि 1.41 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है.  लोगों ने इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं.  कुछ ने इसे सरकार की लापरवाही बताया, तो कुछ ने लोगों की आदतों को जिम्मेदार ठहराया, जैसे निजी वाहनों का अधिक इस्तेमाल, पटाखे जलाना और सार्वजनिक परिवहन से दूरी बनाना. 

किसी ने सरकार की तो किसी ने आम लोगों को ठहराया जिम्मेदार

एक यूजर ने लिखा कि यह गलती सरकार की है, लोगों की नहीं.  जबकि एक अन्य ने मजाक में कहा कि अब तो एयर प्यूरीफायर को भी शुद्धिकरण की ज़रूरत पड़ गई.  किसी ने यह भी लिखा कि दिल्ली में अब एयर प्यूरीफायर की वारंटी इस्तेमाल होते ही खत्म हो जाएगी. 

कई लोगों ने वीडियो पर व्यावहारिक सुझाव भी दिए.  कुछ ने कहा कि ऐसे फिल्टर को गीले फर्श पर साफ करना चाहिए ताकि धूल न फैले, और सफाई के दौरान मास्क पहनना जरूरी है, क्योंकि धूल के कण दोबारा सांस के जरिए फेफड़ों में जा सकते हैं. 

दिल्ली में 'गंभीर' हुई प्रदुषण की समस्या

इस वीडियो ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि दिल्ली में बढ़ते प्रदुषण से लोगों को कब और कैसे राहत मिली. राजधानी क्षेत्र में वायु गुणवत्ता बेहद ख़राब से गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है, जिससे लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

प्रदूषण के चलते लोग बाहर निकलने से बच रहे हैं, और डॉक्टर बार-बार चेतावनी दे रहे हैं कि यह हवा बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों के लिए बेहद खतरनाक हो सकती है.